गरियाबंद

नवापारा के 250 से अधिक भक्तों ने की भूतेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना
08-Aug-2023 2:34 PM
नवापारा के 250 से अधिक भक्तों ने की भूतेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त।
सावन के पांचवे सोमवार को भक्तों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने उनके चरणों मे बेलपत्ता और धतूरा अर्पण कर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। सोमवार को कुलेश्वर महादेव और भूतेश्वरनाथ की नगरी गरियाबंद भक्ति से सरोबार रही। राजिम से लेकर गरियाबंद तक सडक़ में कावडिय़ो की टोली देखने को मिली। 

बोल बम के नारों के साथ कावडिय़ा अपने कावड़ में जल लेकर उत्साह के साथ आगे बढ़ते दिखे। वहीं कई शिव भक्त डीजे की धुन में नाचते गाते थिरकते भी नजर आए।

भगवान भुतेश्वरनाथ महादेव के दर्शन करने गोबरा नवापारा के शीतला पारा वार्ड 20 से लगभग 250 भक्तो पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी के सानिध्य में दर्शन लाभ लिया। भुतेश्वर नाथ दर्शन के पश्चात भक्तों ने सिरकट्टी आश्रम स्थित श्री राम मंदिर का दर्शन कर पूज्य गुरुदेव गोवर्धन शरण व्यास का दर्शन लाभ भी लिया। यात्रा में पार्षद पदमनी सोनी, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, मुकेश निषाद, लीला साहू, राजेश यादव, राजा साहू, बल्ला, साहू, धरम साहू, राम स्वरूप सेन, रामविशाल तारक सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news