गरियाबंद

पुनर्वास नीति के तहत बैठक
11-Aug-2023 2:18 PM
पुनर्वास नीति के  तहत बैठक

गरियाबंद, 11 अगस्त। नक्सली पीडि़त परिवारों को पुनर्वास नीति से संबंधित कार्य योजना को कार्यान्वित करने के लिए संयुक्त जिला कार्यलय गरियाबंद के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में आयोजित समिति की इस बैठक में नक्सल हिंसा पीडि़त, घायल लोगों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में वन मण्डाधिकारी मणिवासगन एस., अपर कलेक्टर अविनाश भोई, समस्त एसडीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर आकाश छिकारा ने नक्सल पीडि़त परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत शासन के 33 योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने संबंधित जनपद सीईओ, एसडीएम को निर्देशित किया है। इसके लिए एक सप्ताह के भीतर उनसे मिलकर फार्म भरवाने की कार्रवाई शुरू करें। उन्होंने कहा कि नक्सल पीडि़त परिवारों के पुनर्वास नीति के तहत नक्सली हिंसा से पीडि़त परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में नियुक्ति, नक्सली हिंसा से प्रताडि़त परिवारों को जमीन के बदले जमीन, राशन कार्ड, नि:शुल्क बस यात्रा पास सहित अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news