राजनांदगांव

रक्सौल-हैदराबाद के पहिये भी राजनांदगांव में थमेंगे
11-Aug-2023 4:43 PM
रक्सौल-हैदराबाद के पहिये  भी राजनांदगांव में थमेंगे

विकसित होगा राजनांदगांव व डोंगरगढ़ स्टेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव की श्रृंखला में सांसद संतोष पांडे ने बुधवार को एक और उपलब्धि हासिल की है। जारी मौजूदा संसद सत्र के दौरान सांसद ने जानकारी दी कि वंदे-भारत, दरभंगा-सिकंदराबाद के ठहराव के बाद अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रक्सौल-हैदराबाद के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की है। 

उन्होंने बताया कि पूर्व में मुलाकात और समय-समय पर जारी बैठकों व मांग पर वे उक्त ट्रेन के ठहराव का विषय उठाते रहे हैं, जो विद्यार्थी, चिकित्सा उपचार व युवाओं के रोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण ट्रेन है। ठहराव की जानकारी सदन में स्वयं मंत्री उन्हें व्यक्तिगत रूप से दी है। राजनांदगांव के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। 

मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र के डोंगरगढ़ व राजनांदगांव स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना से वंचित किए जाने का मुद्दा उठाया, जिस पर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि चिन्हित 1309 स्टेशनों में राजनांदगांव व डोंगरगढ़ का उन्नयन होना है, किंतु उन स्टेशनों का उन्नयन शेष स्टेशनों के साथ नहीं वरन पृथक से शीघ्र आदेश कर उन्नयन होगा। छत्तीसगढ़ के स्टेशन जो नागपुर मंडल से जुड़े हैं, को रायपुर मंडल से जोडऩे का विषय में समय-समय पर लोकसभा में उठाने के साथ ही बैठकों में उल्लेखित करते रहे हैं। अंत में उन्होंने बताया कि रक्सौल-हैदराबाद ट्रेन के ठहराव की तिथि संसद सत्र समाप्ति के बाद रेल अधिकारियों से बैठक के बाद निर्धारित की जानी है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news