राजनांदगांव

शतरंज ठंडे दिमाग से खेले जाने वाला खेल है-पांडे
18-Aug-2023 3:51 PM
शतरंज ठंडे दिमाग से खेले  जाने वाला खेल है-पांडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग एवं महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ एवं अग्रवाल सभा राजनांदगांव द्वारा प्रदेश स्तरीय अंडर 19 ओपन एवं गल्र्स फिडे रेटिंग शतरंज चैम्पियनशिप का अग्रसेन भवन में औपचारिक उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे, अध्यक्षता महापौर हेमा सुदेश देशमुख, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, प्रदेश सराफा संघ अध्यक्ष अनिल बरडिय़ा एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरी व विनोद राठी शामिल हुए।

समारोह में मुख्य अतिथि संतोष पांडे ने कहा कि संस्कारधानी राजनांदगांव आयोजनों के लिए जानी जाती है, यहां के आयोजन की तारीफ जिला, राज्य ही नहीं वरन पूरे भारत देश में होती है। उन्होंने कहा कि शतरंज का खेल ठंडे दिमाग से खेले जाने वाला खेल है, इससे बौद्धिक विकास बढ़ता है बच्चों को तो अवश्य रूप इसे खेलना चाहिए। अध्यक्षता करते महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शतरंज का खेल शह और मात का खेल होता है, हम सब अपने जीवन में शह और मात के खेल से गुजरते है। बच्चे इस खेल को खेलकर जीवन के पडाव को अच्छे तरह से समझ सकते है। विशिश्ट अतिथि मधुसूदन यादव ने कहा कि जिला शतरंज संघ एवं अग्रवाल सभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता जिसे अंतराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है, ऐसे आयोजन का होना राजनांदगांव के लिए गर्व की बात है। विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि राजनांदगांव की पहचान अब खेल से होने लगी है। अतिथि नीलू शर्मा, अनिल बरडिया एवं सचिन अग्रहरी ने भी कार्यक्रम संबोधित किया और बच्चों को खेल के माध्यम से आगे बढने को कहा साथ ही बधाईयां दी।

अयोजन प्रभारी प्रशांत गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप अंडर 19 ओपन एवं गल्र्स फिडे रेटिंग में कुल 92 खिलाडिय़ों भाग लिया है। इस प्रतियोगिता के बाद 4-4 चयनित बच्चें गुजरात में आयोजित जुनियर चेस चैम्पनियनशिप के लिए किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news