राजनांदगांव

आफताब की दावेदारी से सरगर्मी बढ़ी
19-Aug-2023 11:36 AM
आफताब की दावेदारी से सरगर्मी बढ़ी

   विधानसभा चुनाव लडऩे दावेदार बने पूर्व एआईसीसी मेम्बर ने किया आवेदन  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 19 अगस्त। विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए सिलसिलेवार आवेदन जमा करने की कड़ी में  एआईसीसी के पूर्व सदस्य और प्रदेश सचिव ऑफताब आलम की दावेदारी से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। एकाएक उनके द्वारा टिकट के लिए आवेदन जमा करने के बाद कांग्रेस में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

कांग्रेस की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे इच्छुक दावेदारों से ब्लॉक में आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गई है। हालांकि अब तक कई दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्षों से फार्मेट लिया है। दावेदारों की ओर से आवेदन जमा नहीं किया गया है। इससे परे आलम ने बकायदा आवेदन जमा कर टिकट के लिए अपना दावा प्रस्तुत किया है। आलम लोकसभा चुनाव लडऩे के भी इच्छुक हैं। विधानसभा चुनाव में अपना दावा कर उन्होंने एक तरह से आला नेताओं को हैरत में डाल दिया है।

राजनीतिक रूप से वह संगठन के अलग-अलग ओहदे में रहे हैं। वह कवर्धा के बोडला  क्षेत्र के प्रभारी भी रहे हैं। इस बीच 17 अगस्त आवेदन जमा करने का सिलसिला जारी है। पहले दिन महापौर हेमा देशमुख, युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, पर्यटन बोर्ड के सदस्य निखिल द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकिशन खंडेलवाल व गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव ने भी चुनाव लडऩे का इरादा लेकर फार्मेट लिया है। उक्त नेताओं ने अब तक आवेदन जमा नहीं किया है। फार्मेट में कई तरह के सवाल भी दर्ज हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news