राजनांदगांव

पुलिस की दखल से मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग परिजनों तक पहुंचा
19-Aug-2023 12:40 PM
पुलिस की दखल से मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग परिजनों तक पहुंचा

कोतवाली पुलिस के मानवीय पहल से परिजन खुश

राजनांदगांव, 19 अगस्त। मानसिक रूप से कमजोर एक बुजुर्ग पुलिस की दखल से परिजनों तक पहुंचा। कोतवाली पुलिस की मानवीय पहल से सुरक्षित पहुंचे बुजुर्ग को देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त की रात  को कन्हारपुरी इलाके में एक बजुर्ग व्यक्ति सूनसान इलाके में घायल हालत में नजर आया। डायल-112 ने सूचना के बाद उक्त बुजुर्ग से पहचान और पते के संबंध में जानकारी ली, लेकिन वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने बुजुर्ग की फोटो को वाट्सअप के जरिये वायरल किया। जिसके आधार पर बुजुर्ग  डोमार साहू थाना जामगांव के रूप में पहचान हुई। बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। राजनांदगांव आने के लिए साधन नहीं होने पर कोतवाली  टीआई ऐमन साहू द्वारा स्टॉफ के माध्यम से बुजुर्ग को दुर्ग जिले के जामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुरपा ले जाकर परिजनों को सौंपा गया। परिजनों द्वारा  राजनांदगांव कोतवाली पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news