राजनांदगांव

पुलिया के लिए मिली 15 लाख की स्वीकृति
19-Aug-2023 4:09 PM
पुलिया के लिए मिली 15 लाख की स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
खुज्जी विधानसभा के ग्राम पंचायत रानामटिया क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग विधायक छन्नी साहू के प्रयासों से पूरी हो गई है। यहां ग्राम तुमड़ीकसा में गाड़ाघाट नाला पर 15 लाख रुपए की लागत से आरसीसी पुलिया निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस पुलिया निर्माण से ग्रामीणों और किसानों की आवाजाही की मुश्किलें आसान हो जाएंगी।

विधायक छन्नी साहू ने कहा कि काफी समय से उनके संज्ञान में ग्रामीणों की यह समस्या थी। इसे लेकर प्रयास किए जा रहे थे। संबंधित मंत्रालय और अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया था। इस अनुशंसा पर अब आरसीसी पुलिया निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।  उन्होंने कहा कि इस पंचवर्षीय कार्यकाल में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किए जाने की दिशा में काम हुआ है।

इस प्रशासकीय स्वीकृति पर अब्दुल खान, कांति भण्डारी,  प्रताप घावड़े,  देव पंद्रो, मिथलेश ठाकुर, भवभूति साहू, महेंद साहू, जगदीश बघेल, डेविड नायक, रामसाय उईके, गौतम चुरेंद्र, अजय साहू, राकेश बारले, लीलाराम साहू, सुरेश साहू, रामाधीन रावटे व ग्रामवासियों ने खुशी व्यक्त की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news