राजनांदगांव

किसानों की आय में हुई वृद्धि - अशोक
19-Aug-2023 4:15 PM
किसानों की आय में हुई वृद्धि - अशोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में घोषणा किया गया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी किया जाएगा। इसके क्रियान्वयन के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार प्रयास किए गए। जिसके फलस्वरूप किसानों की आय में वृद्धि हुई है। सबसे पहले तो उर्वरक सबसिडी बढ़ाकर 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है। यूरिया का बाजार भाव 2450 रुपए प्रति बोरी है। किसानों को सिर्फ 266 में उपलब्ध कराया जाता है। इस हिसाब से प्रति बोरी 2294 रुपए की सूट केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है। 

डीएपी की 50 किलो की बोरी पर बाजार भाव 4073 रुपए होता है। किसानों को 1350 रुपए में उपलब्ध कराया जाता है। इस प्रकार प्रति बोरी किसानों को 2723 रुपए सब्सिडी दी जाती है। एनपीके उर्वरक प्रति बोरी 1821 रुपए की छूट है और पोटाश जो कि 100 प्रतिशत विदेश से आयात किया जाता है, उस पर 954 रुपए की सब्सिडी नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दिया जाता है। सीधे तौर पर यदि हम पांच बोरा यूरिया तीन बोरा डीएपी 2 बोरा एंन पीके और दो बोरा पोटाश खरीद करते हैं तो हमें कुल 21600 रुपए की छूट केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, यह छूट फसल उत्पादन की बढ़ोतरी एवं किसानों की आय बढ़ाने में बहुत मददगार साबित हुआ है। 

उसी तरह 2014 में धान का समर्थन मूल्य 1350 रुपए के आसपास था, वह 2023 में बढक़र 2184 रुपए हो गया है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि मोदी सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के लिए अथक प्रयास किए गए हैं। जिसके लिए किसान बंधु मोदी सरकार के आभारी हैं। किसान भाईयो को यह सभी लाभ अपरोक्ष रूप से मिलता है, इसलिए विपक्ष के नेतागण के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। मोदी है तो मुमकिन है इस पर विश्वास करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news