राजनांदगांव

जन शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें
19-Aug-2023 4:27 PM
जन शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें

 कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने शासन की विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की। 

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जनहित के लिए बनाए गए सभी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करते लोगों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने विभिन्न लंबित पत्रों की समीक्षा करते कहा कि समय सीमा के भीतर सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निराकरण को प्राथमिकता देते निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, सूचना का अधिकार अधिनियम, समय सीमा के भीतर लंबित प्रकरणों आदि की समीक्षा करते हुए उन्होंने समस्त पत्रों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए गए हैं। 

बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के लिए कार्ययोजना निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि जिले में विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना हेतु विभागीय कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई एवं स्वच्छता को प्राथमिकता में शामिल करें। बैठक में आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते सेक्टर ऑफीसरों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केंद्रों की अध्ययन स्थिति और संपूर्ण जानकारी संलग्न करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रों में पहुंचने के लिए रूट चार्ट और मतदान केंद्र में मौजूदा स्थिति के आधार पर संसाधनों की जानकारी भी संलग्न करें। 

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दीप्ति गौते, अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत ठाकुर समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news