राजनांदगांव

सीएम क्या चाहे तो राहुल भी आजमा ले अपनी किस्मत, मुझे रत्तीभर फिक्र नहीं - विक्रांत
24-Aug-2023 3:16 PM
सीएम क्या चाहे तो राहुल भी आजमा ले अपनी किस्मत, मुझे रत्तीभर फिक्र नहीं - विक्रांत

जोश से भरे खैरागढ़ विस भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस को शिकस्त देने कसी कमर

प्रदीप मेश्राम

राजनांदगांव, 24 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। खैरागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित विक्रांत सिंह पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ चुनावी वैतरणी को पार  करने के लिए निकल पड़े है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खैरागढ़ से चुनाव लडऩे की अटकलों पर जवाब देते विक्रांत का कहना है कि चुनावी रण में उनके सामने कोई भी आए उससे जमकर मुकाबला करेंगे। उनका तो यहां तक कहना है कि चाहे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी किस्मत आजमां सकते है। भाजपा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद ‘छत्तीसगढ़’ से खास चर्चा में सिंह ने अपनी भावी रणनीति के साथ कई सवालों के जवाब दिए।

0 लंबी प्रतीक्षा के बाद पार्टी ने आपको मौका दिया है। जाहिर है आप पर जीत का दबाव भी होगा।
00 पार्टी ने मुझे उम्मीदवार चुनकर यह साफ संदेश दिया है कि निष्ठा और संयम रखने पर कार्यकर्ताओं को अवसर आने पर जरूर मौका दिया जाएगा। मुझ पर जीत का दबाव  नही है, क्योंकि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है।

0 चर्चा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी खैरागढ़ से चुनाव मैदान में उतर सकते है। ऐसी स्थिति में आप कैसे मुकाबला करेगें। 
00 चुनावी जंग में मेरे सामने कोई भी हो, इससे फर्क नहीं पड़ेगा। सीएम क्या चाहे तो राहुल गांधी भी किस्मत आजमां ले। खैरागढ़ विस के 2 लाख 11 हजार मतदाता मेरे साथ है। मुकाबले में कोई कसर नहीं छोडूंगा। 

0 खैरागढ़ की सियासत में राज परिवार की खासा प्रभाव रहा है। राजघराने से आप वास्ता रखते है। क्या जनता फिर से महल से विधायक चुनने जा रही है।
00 राजघराने को  हमेशा से जनता का आशीर्वाद मिलता रहा है। राज परिवार से नाता होने के बाद भी मैं आम लोगों के बीच ही रहा। प्राथमिक शिक्षा से लेकर राजनीति में जुडऩे तक लोगों के साथ सामान्य रूप से जुड़ा रहा। 

0 आपको मौजूदा राजनीति में युवा एक आदर्श नेता के तौर पर देखते है। युवाओंं का इस चुनाव में क्या भूमिका होगी। 
00 बात आदर्श की नहीं है, लोगों  से बेहतर संवाद करना और उन्हें सही मार्गदर्शन देना मेरा उद्देश्य रहा है। युवा मतदाता ही कांग्रेस सरकार की जड़े उखाडऩे में सबसे आगे रहेंगे। सत्तारूढ़ दल ने युवाओं के सिर्फ सब्जबाग ही दिखाएं है।  

0 खैरागढ़ में जातीय समीकरण को कैसे देखते है।
00 खैरागढ़ की जनता बेहद समझदार और अच्छे निर्णय लेने में सक्षम है। जातीय समीकरण एक मिथ्या है। जनता को विकास चाहिए। कांग्रेस सरकार ने खैरागढ़ को अपने पांच साल के कार्यकाल में सालों पीछे ढकेल दिया। जाति नजरिए से जनता ऊपर उठ चुकी है।

0 यह चुनाव आपके कैरियर के लिहाज से कितना मायने रखता है। एक अरसे बाद आपको पार्टी ने अवसर दिया है।
00 मेेरे हर चुनाव का अति महत्व रहा है। इससे पूर्व जब भी मंैने चुनाव लड़ा, जीत का डंका बजाया। मसलन निकाय, जनपद और जिला पंचायत के चुनाव में निर्वाचित हुआ। विस चुनाव मेरे कैरियर के लिए बेहद मायने रखता है। उम्मीद करता हूं कि जनसमुदाय के बदौलत सब की विश्वास पर खरा उतरूंगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news