राजनांदगांव

हरिशंकर परसाई जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ
25-Aug-2023 4:15 PM
हरिशंकर परसाई जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ

राजनांदगांव, 25 अगस्त। छग प्रगतिशील लेखक संघ राजनांदगांव इकाई द्वारा हरिशंकर परसाई के जन्म शताब्दी वर्ष को मद्देनजर रखकर एक समारोह का आयोजन सृजन भवन त्रिवेणी परिसर राजनांदगांंव में किया गया।  मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार  डॉ. दादूलाल जोशी व अध्यक्षता  प्रभात तिवारी अध्यक्ष प्रलेस राजनांदगांव इकाई ने की। प्रमुख वक्ता प्रो. थानसिंह वर्मा एवं संजय अग्रवाल उपस्थित थे। साहित्यकार कुबेर सिंह द्वारा व्यंग्य रचना का पाठ किया गया।

कार्यक्रम में प्रो.  थानसिंह वर्मा ने कहा कि परसाई दृष्टि सम्पन्न-सजग व्यंग्यकार थे। मुख्य अतिथि डॉ. दादूलाल जोशी ने कहा हरिशंकर परसाई की रचना. दृष्टि के केन्द्र में वाम चिन्तन की द्वन्द्वात्मकता निर्णायक है। संजय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने ने समस्त प्रकार की सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और राजनीतिक विसंगतियों पर किस तरह से तीखा प्रहार किया है। 

समारोह की अध्यक्षता करते प्रभात तिवारी ने परसाईजी की अनेक व्यंग्य रचनाओं में आए प्रेरक विचारों को सोदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लालचंद सिन्हा व आभार प्रदर्शन  पोषण लाल वर्मा ने किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news