राजनांदगांव

मतदाता जागरूकता रैली में लोगों में दिखा उत्साह
25-Aug-2023 4:16 PM
मतदाता जागरूकता रैली में लोगों में दिखा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
लोकतंत्र के उत्सव में स्वीप अंतर्गत गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में जनसामान्य में अभूतपूर्व उत्साह रहा। मतदाता जागरूकता रैली में लगभग 25 हजार से अधिक नागरिक शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए हुए बच्चों ने स्वीप की मानव श्रृंखला के रूप में आकृति बनाई। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ दिलाई। सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित, संशोधन कराने रैली का आयोजन किया गया है, ताकि नागरिक मतदान से वंचित नहीं रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त तक नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। इसी संबंध में यहां नववधुओं को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर कलेक्टर ने नववधु मतदाताओं, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के शासकीय कार्यालयों, अद्र्ध शासकीय संस्थानों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थी, दिव्यांगजन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, खिलाड़ी, स्काउट-गाईड, एनसीसी, एनसीसी नेवल (नेवी), रेडक्रॉस, नये मतदाता उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, सरस्वती बंजारे,  रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news