राजनांदगांव

प्रचंड गर्मी की परवाह छोड़ नांदगांव संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं ने की वोटों की बारिश
27-Apr-2024 3:09 PM
प्रचंड गर्मी की परवाह छोड़ नांदगांव संसदीय  क्षेत्र में मतदाताओं ने की वोटों की बारिश

सर्वाधिक डोंगरगढ़ में तो सबसे कम पंडरिया में पड़े मत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
राजनांदगांव लोकसभा में प्रचंड गर्मी की परवाह को दरकिनार कर मतदाताओं ने वोटों की जमकर बारिश की। चौतरफा पड़े वोटों के साथ राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गई। तकरीबन डेढ़ माह के प्रचार-प्रसार में कौन मतदाताओं की कसौटी पर खरा उतरेगा यह नतीजों के साथ स्पष्ट हो जाएगा।

संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा में सर्वाधिक डोंगरगढ़ विधानसभा में 78.23 फीसदी मत डाले गए। जबकि सबसे कम पंडरिया विधानसभा में 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख मतदाताओं में लगभग 72.93 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। यानी लगभग 13 लाख मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते राजनीतिक दलों की किस्मत पर अपनी मुहर लगाई।

एक जानकारी के मुताबिक मोहला-मानपुर में भी मतदाताओं ने चिलचिलाती धूप के बीच अपने मताधिकार के लिए लंबी लाईन में खड़े होने से गुरेज नहीं किया। नतीजतन इस विधानसभा में सुबह 7 से 3 बजे तक के मतदान का प्रतिशत 75 फीसदी रहा। 

इसी तरह शहरी वोटों की बाहुल्यता वाले राजनांदगांव विधानसभा में 72.93, खैरागढ़ में 75.25, खुज्जी में 75.22, डोंगरगांव में 73.23 और कवर्धा में 70.23 प्रतिशत मत डाले गए। मोहला-मानपुर में किसी भी तरह की नक्सल हिंसा नहीं हुई। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। समूचे लोकसभा में वोटरों के लिए गर्मी से बचाव के लिए ठंडे पेय पदार्थ और अन्य व्यवस्था की गई थी। कुछ बूथों में मतदाताओं को आंशिक रूप से परेशानी हुई, लेकिन लोकतांत्रितक जिम्मेदारी का महत्व समझते हुए मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए पहुंचे। जिले के चार विधानसभा में निर्विघ्न रूप से मतदान हुआ। ईवीएम मशीन तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को बूथों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना पड़ा। बूथों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए। मोबाइल इस्तेमाल को लेकर पीठासीन अधिकारियों ने काफी कड़ा रूख अख्तियार किया। ईवीएम मशीन में पहुंचे मतदाताओं को पीठासीन अधिकारी से लेकर चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मियों के सवालों का भी जवाब देना पड़ा।  

राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग ने कुछ बूथों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं उन्होंने मतदाताओं से सीधे रूबरू होकर व्यवस्था संबंधी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि देर रात तक जिले के अलग-अलग बूथों में तैनात मतदान दल की सुरक्षित वापसी हो गई। कलेक्टर ने  मतदान दलों का स्वागत किया। लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की सेहत और उनके लिए बेहतर व्यवस्था पर इस बार प्रशासन ने पूरा जोर लगाया। नतीजतन बूथों में पहुंचे मतदाता व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।

लोकसभा के सभी जिला मुख्यालय में होगी गिनती
राजनांदगांव लोकसभा के सभी जिला मुख्यालयों में वोटों की गिनती होगी। राजनांदगांव, कवर्धा, मोहला-मानपुर और खैरागढ़ के जिला मुख्यालय में मतदान पेटियां सुरक्षित जमा हो गई है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालयों में गिनती की व्यवस्था की गई है। केंद्रीय निर्वाचन पर्यवेक्षक और कलेक्टरों की निगरानी में निश्चित स्ट्रांग रूम में मत पेटियों को जमा किया गया है। एक जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले के 4 विधानसभा की गिनती स्थानीय बसंतपुर स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में निश्चित की गई है। इसी तरह मोहला-मानपुर में श्यामशाह कॉलेज को गिनती के लिए चुना गया है। खैरागढ़ में पिपरिया स्थित गोदाम में गिनती की जाएगी। कवर्धा जिले के दो विधानसभा की गिनती कवर्धा शहर में होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news