गरियाबंद

अभनपुर से कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर संशय की स्थिति, बदलाव को लेकर उठ रही मांग
28-Aug-2023 3:15 PM
अभनपुर से कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर संशय  की स्थिति, बदलाव को लेकर उठ रही मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 अगस्त।
इस बार का विधानसभा चुनाव बड़ा ही दिलचस्प रहेगा। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लगने से पहले ही भाजपा ने अपनी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। भाजपा ने इंद्रकुमार साहू को मैदान में उतरा है। 

वहीं कांग्रेस की बात करें तो प्रत्याशी चयन को लेकर काफी संशय की स्थिति बनी हुई है। यहां से सीटिंग विधायक धनेन्द्र साहू का नाम लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी में भी अब दबी जुबान से लोग नए और युवा चेहरे की मांग कर रहे हैं। 

अगर कांग्रेस की बात करें, तो धनेन्द्र साहू के विकल्प के रूप में अभनपुर जनपद सदस्य टिकेन्द्र ठाकुर प्रबल दावेदार के रूप में नाम सामने आ रहा है। वहीं युवा चेहरे के रूप में प्रवीण कल्ला का भी नाम सामने आया है। 

वैसे इस वर्ष कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक स्तर से उम्मीदवारों से आवेदन जमा किया है। अभनपुर क्षेत्र से करीब 10 उम्मीदवारों ने कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए आवेदन ब्लॉक अध्यक्षों के पास प्रस्तुत किया है।

जानकारी के अनुसार इन दावेदारों में वर्तमान विधायक धनेंद्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रतिराम साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष देहुती साहू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष टिकेंद्र बघेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री फतीश साहू, सरपंच वासु साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष खोरबाहरा साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वारका प्रसाद साहू एवं कांग्रेस युवा नेता प्रवीण कल्ला का नाम आया है। 

भाजपा के बाद कांग्रेस करेगी उम्मीदवार का बदलाव
ज्ञात हो कि अभनपुर विधानसभा सीट की जब भी बात आती है, कांग्रेस के वर्तमान विधायक धनेंद्र साहू और पूर्व विधायक भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू (चंपू) का चेहरा स्वत: ही याद आ जाता है। दोनों अब तक पांच बार आमने-सामने हो चुके हैं। जिसमें चार बार धनेंद्र साहू व एक बार चंद्रशेखर साहू विजयी हुए। लेकिन इस बार भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए युवा सरपंच को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अब देखना यह कि क्या कांग्रेस पाटी भी उम्मीदवार बदलते हुए कांग्रेस से नया चेहरे को मैदान में उतारेगी। वैसे देखा जाए तो वर्तमान विधायक धनेन्द्र साहू की उम्र 70 प्लस हो चुकी है। इस लिहाज से कांग्रेस इस बार नया चेहरे पर दांव खेल सकती है। अगर कांग्रेस पार्टी में भी नया चेहरा देते हैं तो अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का माहौल बड़ा ही रोचक होगा।

आम आदमी पार्टी देगी कड़ी टक्कर 
आम आदमी पार्टी ने भी छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा में प्रत्याशी उतराने की बात कह दी है। इस लिहाज से अभनपुर में चुनाव के तीसरी शक्ति और विकल्प के रूप में नजर आ रही है। अभनपुर में आम आदमी पार्टी से दावेदार के रूप में अभी मोहन चक्रधारी का नाम सबसे ऊपर है। पिछले तीन सालों से मोहन चक्रधारी क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर पार्टी को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। मोहन चक्रधारी अभनपुर विधानसभा के प्रत्येक गांवों का दौरार कर युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

एक चर्चा के दौरान मोहन चक्रधारी ने बताया कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि रहेगा। पार्टी जिसे टिकट देगी उसे जीताने जी-जान से जुट जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है। प्रदेश व क्षेत्र की जनता ईमानदार नेता को प्रदेश की कमान सौंपाना चाहती है। अभनपुर में अनेक विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। गांव में मूलभूत समस्याओं का अंबार है। जिसे सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दूर करेगी। अपने दावेदारी की बात पर कहा कि अगर पार्टी मुझे प्रत्याशी घोषित करती है, तो निश्चित रूप से जीत हासिल होगी। दावेदारी की रेस में अजय वर्मा, रूखमणी साहू, शकुंतला माण्डेल का नाम भी सामने आए हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news