रायपुर

राष्ट्रपति दौरे के समय किसी बवाल से बचने निगम ने गौवंश नीलामी टाली,बाद में होगी
01-Sep-2023 3:31 PM
राष्ट्रपति दौरे के समय किसी बवाल से बचने  निगम ने  गौवंश नीलामी टाली,बाद में होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर।
राष्ट्रपति के दौरे के समय किसी भी तरह के बवाल को टालने निगम प्रशासन ने आज होने वाली गौ वंश नीलामी स्थगित कर दी है । लेकिन आने वाले दिनों में नीलाम होने की भी सूचना दी गई है।

बता दे कि नीलामी को लेकर निगम की सूचना अखबारों में प्रकाशित हुई थी। इसकी जानकारी मिलते ही आप पार्टी के  जिला अध्यक्ष नंदन सिंह, महामंत्री विजय झा ने पत्रकार वार्ता लेकर विरोध जताया था। और आज होने वाली नीलामी के वक्त  फुंडहर गौठान जाकर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। फुंडहर इलाका , माना एयरपोर्ट रोड पर होने और राष्ट्रपति की आवाजाही के मार्ग पर बवाल  होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन के दबाव के बाद निगम ने इसे स्थगित करने का फैसला किया। भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्याय गौरीशंकर श्रीवास ने भी कड़ा विरोध किया था।

निगम के जोन आयुक्त ने कल रात एक सूचना जारी कर कहा कि चिकित्सकीय जांच के अभाव में फण्डहर गौठान में पशु नीलामी स्थगित की जा रही है। आयुक्त ने कहा है कि नीलामी की शर्तों की कंडिका 3, 4 का पालन न होने से निगम आयुक्त के निर्देश पर स्थगित किया जा रहा है। इन कंडिकाओं में कहा गया है कि नीलामी के पूर्व पशुधन विभाग से समन्वय स्थापित कर मालिकाना हक की जानकारी प्राप्त की जायेगी।  कंडिका क्र. 04 नीलामी प्रक्रिया के पूर्व पशुओं की चिकित्सकीय जांच करते हुए पशुओं की कीमत (मूल्य) तय कर आम नीलामी की बात कही गई। इनमें नियमानुसार कार्यवाही नहीं होने के कारण फुण्डहर गौठान में पशुओं की खुली आम नीलामी आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। भविष्य में नीलामी की पृथक से सूचना जारी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news