राजनांदगांव

भरोसे के सम्मेलन में खडग़े किसानों को पहनाएंगे गमछा
02-Sep-2023 1:00 PM
भरोसे के सम्मेलन में खडग़े किसानों को पहनाएंगे गमछा

ठेकवा में आयोजित कार्यक्रम के लिए बैंक अध्यक्ष नवाज ने सम्हाला मोर्चा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खडग़े और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में प्रस्तावित भरोसे के सम्मेलन में किसानों का गमछा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया जाएगा। 


खडग़े और मुख्यमंत्री बघेल दोनों किसानों से जुड़ी योजनाओं को लेकर किसानों से चर्चा करेंगे। वहीं अन्नदाताओं को सभा में ससम्मान लाया जाएगा। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मा सम्हाल लिया है। वह सोसाइटियों और बैंक के अलग-अलग ब्रांचों में पहुंचकर तैयारी को अंतिम रूप देने जुट गए हैं। इस संबंध में बैंक अध्यक्ष नवाज भाई ने 'छत्तीसगढ़Ó से कहा कि सम्मेलन में एक लाख किसानों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि आगामी 8 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े राजनांदगांव प्रवास पर रहने वाले हैं। यहां वे भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसी दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज भाई द्वारा किसान सम्मेलन का भी आयोजन कराया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियों के लिए शुक्रवार को एक बैठक भी की गई। जिसमें जिला सहकारी बैंक के अफसर और कर्मचारी शामिल रहे। 

बैंक अध्यक्ष नवाज भाई ने बताया कि आगामी 8 सितंबर को होने वाले किसान सम्मेलन में एक लाख किसानों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। राजनांदगांव सहित मोहला-मानपुर-चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई  जिले के अन्नदाता भी आएंगे। नवाज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों के लिए कई ऐतिहासिक काम किए हैं। जिनमें प्रति क्विंटल धान की कीमत ढ़ाई हजार से अधिक करना, प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी करना, कर्ज माफी जैसे उदाहरण शामिल है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं को आज देश में धान के लिए सर्वाधिक दाम छत्तीसगढ़ में मिल रहा है, जो अपने आप में रिकार्ड है। इसके अलावा किसानों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए भी लगातार सरकार प्रयास कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news