राजनांदगांव

बोदेला में भोजली स्पर्धा, मीना प्रथम
02-Sep-2023 3:11 PM
बोदेला में भोजली स्पर्धा, मीना  प्रथम

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
ग्राम बोदेला में आदर्श युवक मंडल के तत्वावधान में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भोजली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव व अध्यक्षता जनपद सदस्य निर्मला सिन्हा ने की। विशेष अतिथि सरपंच सुरेंद्र लिल्हारे, अमरनाथ साहू, बिजेलाल साहू, अशोक तिवारी, दुष्यंत वर्मा, सुकदेव साहू, नेमीचंद वर्मा आदि शामिल थे।

मुख्य अतिथि महेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ की लोक पर्व भोजली को जीवंत बनाए रखने संस्था द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास की सराहना की तथा रक्षाबंधन व भोजली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को निर्मला सिन्हा, अमरनाथ साहू, सुरेंद्र लिल्हारे ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व ग्राम की घर-घर से भोजली बाजे गाजे के साथ गांव के गलियों का भ्रमण करते कार्यक्रम स्थल पहुंचा। तत्पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सर्वश्रेष्ठ भोजलियों का चयन चयन समिति द्वारा किया गया। जिसमें मीना साहू की भोजली को प्रथम स्थान, कोमलता वर्मा द्वितीय, प्रेमवती वर्मा तृतीय, रूपेश्वरी वर्मा चतुर्थ, अन्नपूर्णा वर्मा पंचम, सरला साहू षष्ठम, धनिका वर्मा सप्तम, तनु वर्मा अष्टम, देहोती श्रीवास नवम स्थान प्राप्त किया। शिवानी साहू की भोजली को विशेष सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष हेमंत साहू तथा आभार प्रदर्शन सचिव टीकम साहू ने की। कार्यक्रम में रामप्रसाद साहू , झुमुक वर्मा, भगवानदास साहू, सोनू वर्मा, नोहर साहू, भागबली साहू, आशीष वर्मा, डोमेश्वर साहू, मेघनाथ साहू, चिरंजीव यशवंत साहू, धनीराम विश्वकर्मा आदि प्रमुखजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news