राजनांदगांव

किसानों के भरोसा सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
03-Sep-2023 11:45 AM
किसानों के भरोसा सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

  नवाज ने ली दर्जनभर शाखाओं की बैठक  

राजनांदगांव, 3 सितंबर। आगामी आठ सितंबर को राजनांदगांव विस के ठेकवा ग्राम में होने वाले किसानों के भरोसे के सम्मेलन को ऐतिहासिक और वृहद रूप देने के लिए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एक दिन पहले जिला स्तर पर बैठक करने के बाद शनिवार को नवाज ने डोंगरगढ़, मोहारा, खैरागढ़ सहित करीब दर्जनभर बैंक शाखाओं की बैठक लेकर आयोजन की रूपरेखा और किसानों के सम्मेलन को लेकर अपने निर्देश दिए।

बताया गया कि इस सम्मेलन में जिलेभर से किसानों के जुटने की संभावना को देखते ही इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान गोवर्धन देशमुख, अंगेश्वर देशमुख, अमीन खान व रवि साहू शामिल थे। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े आगामी आठ सितंबर को राजनांदगांव प्रवास पर हैं। इस दौरान वे ठेकवा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं। इनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इन सभी की उपस्थिति में ही बैंक अध्यक्ष नवाज के नेतृत्व में एक वृहद किसान सम्मेलन की तैयारी की जा रही है। इस सम्मेलन के जरिये किसानों का सम्मान किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है और रोजाना बैठक लेकर तैयारी की समीक्षा भी की जा रही है। 

किसानों से संपर्क साध रहे नवाज
 किसानों के लिए आयोजित किए जा रहे वृहद सम्मेलन में उनको आमंत्रित करने के लिए स्वयं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज भी उनसे संपर्क कर रहे हैं। किसानों को आयोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जिलेभर से करीबन एक लाख किसान इस सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। इनके लिए बड़ी संख्या में वाहन की व्यवस्था भी की जाएगी। ज्ञात हो कि इससे पहले आयोजित हुए सभी किसान सम्मेलन में भी बड़ी संख्या में अन्नदाता शामिल होते रहे हैं। 

किसान हितैषी योजनाओं का प्रचार भी 

ठेकवा में आयोजित होने वाले किसानों के भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाले अन्नदाताओं को प्रदेश सरकार द्वारा उनके हित में किए गए कामों की जानकारी देने की भी व्यवस्था की जा रही है। बताया गया कि धान खरीदी में बढ़ाई गई लिमिट से लेकर उसकी कीमत और कर्जमाफी सहित अन्य योजनाओं को लेकर प्रचार की व्यवस्था की जा रही है।

इन शाखाओं की ली बैठक
शनिवार को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के मोहारा, घुमका खैरागढ़ ब्लॉक के छुईखदान, अतरिया, बुंदेली, मुड़ीपार, गंडई सहित अन्य शाखाओं के कर्मचारियों की बैठक ली है। इन कर्मचारियों को सम्मेलन से संबंधित रूपरेखा बताने के साथ ही उसको सफल बनाने के लिए भी अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news