रायगढ़

स्कूली बच्चों को किया जा रहा है डेंगू के प्रति जागरूक
03-Sep-2023 2:46 PM
स्कूली बच्चों को किया जा  रहा है डेंगू के प्रति जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 3 सितंबर।
निगम प्रशासन द्वारा डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण के लिए स्कूलों में जाकर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है। हर रोज स्कूलों में जाकर छात्रों को डेंगू से बचने के लिए बरतने वाली सावधानी की जानकारियां दी जाती है।

निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देश पर डेंगू नियंत्रण और बचाव के लिए लगातार कार्य किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के स्कूलों में जाकर छात्रों को डेंगू के प्रति जागरुक किया जा रहा है। शनिवार को राजीव नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर छात्रों को डेंगू से बचाव नियंत्रण और लक्षण की जानकारी दी गई।


इसी तरह शुक्रवार को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित शासकीय स्कूल में छात्रों को डेंगू फैलने संबंधित बातों और सावधानियां की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों को घरों में साफ पानी के जमाव नहीं रखने, गमले, कुलर, फ्लावर पॉट, फ्रिज के पीछे, टायर अन्य जगह पर जमे पानी की नियमित सफाई करने, मच्छरदानी में ही सोने और फुल आस्तीन का कपड़ा पहनने की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों से अपने परिवार जनों को भी डेंगू के प्रति जागरूक करने की अपील भी की गई। सभी स्कूल के विद्यार्थी अपने और अपने घरों में जाकर डेंगू नियंत्रण और बचाव के सारे उपाय करने स्व घोषणा कर रहे हैं। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों को डेंगू के लक्षण की भी जानकारियां दी जा रही है एवं तेज बुखार या लक्षण होने पर स्वास्थ्य विभाग की मितानिन से संपर्क करने और त्वरित रूप में डेंगू किट से जांच कराने की बात भी कही गई। अभियान में स्कूल के स्टाफ को भी बच्चों को डेंगू बचाव से संबंधित जानकारियां देने की बातें कही गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news