रायगढ़

परिवार का पेट भरने दांव पर लगाई जिंदगी
03-Sep-2023 2:48 PM
परिवार का पेट भरने दांव पर लगाई जिंदगी

चार माह बाद भी अब तक नहीं मिल सका भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 3 सितंबर।
जंगली हाथियों से प्रभावित बंगुरसिया-हमीरपुर के जंगलों में अपनी जान की परवाह किये बगैर अपना और अपने परिवार का पेट भरने तेंदूपत्ता तोडऩे वाले गरीब श्रमिकों को 100 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भुगतान नहीं हो सका है। आलम यह है कि अपनी मेहनत का भुगतान पाने गरीब श्रमिक अब दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो गए हैं।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति की फड़ हमीरपुर 100 दिन बाद भी भुगतान नहीं हो पाने से गरीब किसानों के कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तमनार क्षेत्र के गरीब श्रमिक जो अपनी जान जोखिम में डालकर कर जंगली हाथियों के जंगल में मौजूदगी के बावजूद जंगल से तेंदूपत्ता तोड़ कर अपने परिवार के लिये दो वक्त की रोटी के लिये अपनी जान दांव पर लगाकर कड़ी मेहनत करता है।

गांव के गरीब मजदूरों ने बताया कि 7 मई में फड़ में बिक्री करने के बाद आज तक उनके खाता में राशि नहीं मिलने से वे बहुत दुखी हैं। फड़ मुंशी लोचन प्रधान से पूछने पर शाखा प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता से अपनी बात रखने की बात कहकर टाल दिया जाता है। 

जानकारी मिली है कि पुराने सत्र की बोनस राशि मजदूरों को मिलने वाला है। कार्ड बनाते समय सभी दस्तावेज फड़ मुंशी सही ढंग से पुरा कर रहे हैं फिर खाता को आधार से ऑनलाइन जोड़ा गया है  तो मजदूरी भुगतान में इतनी देर क्यों। समिति प्रबंधक के द्वारा अपना कार्य सही ढंग से संचालन नहीं करने के कारण हमीरपुर के 150 गरीब श्रमिक इससे प्रभावित हो रहे है और उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news