रायगढ़

महिला से गाली गलौज-मारपीट, एसपी से शिकायत
03-Sep-2023 2:50 PM
महिला से गाली गलौज-मारपीट, एसपी से शिकायत

मामला खरसिया थाना क्षेत्र का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 3 सितंबर।
रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में कार्यरत महिला व एक अन्य कर्मी के साथ कुछ युवकों के द्वारा जातिगत गाली गलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता के द्वारा खरसिया थाने में मामले की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नही होने की स्थिति में उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की, इसके बावजूद उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है।

पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में पीडि़ता ने कहा है कि वह खरसिया क्षेत्र के ग्राम बोतल्दा की निवासी है और वह वर्तमान में खरसिया के स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। जहां उसके द्वारा व्यायाम की देखरेख व फीस काटने का कार्य करती हैं। 29 अगस्त की सुबह सवा 7 बजे अपने साथी तुषार चौहान के साथ ड्यूटी पर थीं, इसी दरम्यान खरसिया क्षेत्र के दो युवक सौरभ तिवारी व अमन शर्मा व्यायाम करने के बाद बाहर निकले। तब तुषार के द्वारा उन्हें नगर पालिका परिषद के द्वारा निर्धारित शुल्क 20 रूपये देने की मांग की गई तो वे लोग बहस करने पर उतारू हो गए। जिसके बाद दोनों ने नियमों का हवाला देकर पैसे की मांग की गई तो दोनों युवक जातिगत गाली गलौज पर उतर आये और अपशब्द कहते हुए मारपीट कर मौके से भाग गए।

युवकों के मारपीट से आहत दोनों जब खरसिया चौकी पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने गए तो चौकी प्रभारी के द्वारा उनकी बातों को अनदेखा कर दिया गया। साथ ही साथ चैाौकी प्रभारी के द्वारा आवेदन पत्र को तो स्वीकार कर लिया गया परंतु उन्हें पावती देने से साफ मना कर दिया गया। इसके अलावा एफआईआर दर्ज करने से भी मना कर दिया गया। इसके दोनों पीडि़तों को कई घंटों तक चौकी में बिठाये रखा गया।

खरसिया चौकी में भी पीडि़तों को न्याय नहीं मिलने से उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक की है। इसके बावजूद अब तक उन्हें न्याय नही मिल सका है। पीडि़तों का कहना है कि चौकी प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के बावजूद अब तक आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने की तैयारीमें हंै। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news