रायगढ़

टायर फटा, यात्री बस पेड़ से टकराई, सामने बैठे लोगों को आई चोट
03-Sep-2023 3:53 PM
टायर फटा, यात्री बस पेड़ से टकराई, सामने बैठे लोगों को आई चोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 सितंबर।
रायगढ़ जिले में शुक्रवार की सुबह केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड से यात्रियों को लेकर निकली बस का टायर फट जाने से पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में बस के सामने बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है, वहीं बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड से यात्रियों को लेकर निकली राधास्वामी बस क्रमांक सीजी 13 एजे 2219 तमनार के मिलूपारा जा रही थी। इसी बीच घरघोड़ा थाना से 3 किलोमीटर पहले झारिपाली के पास बस के सामने तरफ का टायर फट गया, जिससे तेज रफ्तार बस का चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खा बैठा और बस सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में बस के सामने बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है वहीं बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे और इस बस को पूंजीपथरा से होकर लेकर तमनार मिलूपारा जाना था, परंतु इस मार्ग की सडक़ अत्यंत जर्जर होने के कारण बस चालक घरघोड़ा की तरफ से यात्रियों को लेकर तमनार जाने निकला था, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटना घटित हो गई। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news