रायगढ़

विवादित मीना बाजार में धारदार हथियार से युवक पर प्राणघातक हमला
03-Sep-2023 9:01 PM
विवादित मीना बाजार में धारदार हथियार  से युवक पर प्राणघातक हमला

संचालक ने समझौता करके सुलझाया मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 सितंबर।
शहर के सावित्री नगर में संचालित विवादित मीना बाजार में शुक्रवार की रात एक युवक पर मीना बाजार के सदस्य द्वारा हथौड़ीनुमा हथियार से पेट में वार कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीडि़त के थाने पहुंचने की जानकारी के बाद मीना बाजार संचालक के द्वारा इस पूरे मामले को सुलझाने के लिये समझौता करने का दौर शुरू और रविवार की शाम तक इस पूरे मामले में समझौता हो चुका है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के इंदिरा नगर का रहने वाला वसीम खान (27) शुक्रवार की रात अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सावित्री नगर में संचालित मीना बाजार घूमने गया था। इसी दौरान आकाश झुला में वसीम की पत्नी चढऩे लगी, तब शराब के नशे में धुत्त एक युवक उनके ही साथ झुला में चढऩे लगा।

 वसीम के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उक्त युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथौड़ीनुमा हथियार से वसीम के पेट में प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे लहुलूहान हालत में परिजनों के द्वारा उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसके पेट में चार टांके लगे हंै। बताया जा रहा है कि जिस युवक ने वसीम के साथ मारपीट की है, वह मीना बाजार का ही सदस्य है।

पीडि़त के थाने पहुंचने की जानकारी के बाद मीना बाजार संचालक के द्वारा इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए रविवार की सुबह समझौता करने का दौर शुरू हुआ और फिर शाम 4 बजे तक दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है। 
 
रोज लगता है शराबियों का जमावड़ा
शहर के सावित्री नगर में जिस जगह पर मीना बाजार संचालित है उसके ठीक बगल में शराब दुकान होनें की वजह से मीना बाजार के अंदर व बाहर शराबियों का अलग-अलग समूह घूमते आसानी से देखा जा सकता है। शराबियों के द्वारा आए दिन परिवार के साथ मीना बाजार घुमने आये महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़छाड की घटनाएं भी की जा रही है।

नहीं होती पुलिस गश्त
एक समय था जब जन्माष्टमी के समय लगने वाले मीना बाजार क्षेत्र में जूटमिल पुलिस के द्वारा रात 10 बजते ही मीना बाजार को बंद करवाकर अपनी टीम के साथ लगातार गश्त करते हुए शराबियों व असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाती थी। परंतु इस बार मीना बाजार स्थल न तो पुलिस की ड्यूटी देखी जाती है और न ही पुलिस के द्वारा इस क्षेत्र में गश्त किया जा रहा है। जिससे इस क्षेत्र में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगा है। 

सुरक्षित नहीं मीना बाजार
शुक्रवार की रात सावित्री नगर मीना बाजार में हुई घटना के बाद शहर के लोगों का कहना है कि मीना बाजार संचालकों के द्वारा ही वहां आने वाली महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत की जाती है। एक समय ऐसा था जब मीना बाजार स्थल में पुलिस पूरे समय ड्यूटी रहती थी जिसके कारण वहां कभी इस तरह की घटना घटित नहीं हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news