रायगढ़

पुरखों से मिली विरासत का संरक्षण हम सब का नैतिक दायित्व-भोजराम
03-Sep-2023 9:07 PM
पुरखों से मिली विरासत का संरक्षण हम सब का नैतिक दायित्व-भोजराम

पंचप्रण पर आधारित युवा संवाद भारत का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,  3 सितंबर। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृतकाल को यादगार बनाने और सन 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु देश के प्रत्येक जिलों में युवा संवाद का कार्यक्रम युवाओं के बीच कराया जा रहा है जिसमें स्कूली युवाओं से लेकर कॉलेज के युवाओं तक को शामिल किया जाना है । इसी कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ के मार्गदर्शन में नवा अंजोर वेलफेयर फाऊंडेशन द्वारा शनिवार को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल किरोड़ीमल नगर के परिसर  में अमृतकाल के पंचप्राण पर आधारित भारत / 2047 युवा संवाद का आयोजन किया गया।     

कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रुप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल, संस्कार पब्लिक स्कूल के संस्थापक संचालक रामचंद्र शर्मा, यूनिसेफ की जिला प्रतिनिधि रेहाना तबस्सुम और यूनीसेफ के राज्य प्रतिनिधि दुर्गाशंकर नायक उपस्थित रहे । पंचप्राण के विषयों पर केंद्रित और जीवंत अनुभवों से भरे वक्ताओं के उद्बोधन ने युवाओं के मन में देशप्रेम की अलख जगाने का काम किया।

अपने विरासत पर गर्व होगा, तभी हमारा देश विकसित बनेगा- पटेल

मुख्य प्रवक्ता के रुप में पहुंचे राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल ने पंचप्राण के दो मुख्य बिंदु विरासत पर गर्व और विकसित भारत पर अपना उद्बोधन दिया, उन्होंने कहा कि जो चीज हमें हमारे पुरखों ने दी है उसे संजो कर रखना हमारा कर्तव्य है और हमारी आजादी भी उसी में से एक है, जब हम अपनें विरासतों पर गर्व कर उन्हें सरंक्षण प्रदान करेंगे तभी हमारा देश विकासशील से विकसित हो पाएगा।

विकसित भारत के सपना और अपने विरासत पर गर्व विषय पर केंद्रित अपने उद्बोधन में भोजराम पटेल ने उत्साह और उमंग भरते हुए भारत के विकास के सपने को आसमान की ऊंचाई तक  पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि पुरखों से मिली विरासत का संरक्षण हम सब का नैतिक दायित्व है।

अपने आप को पहचान कर अपने कर्तव्यों का पालन करें तो ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी - राम चंद्र

पंचप्रण के दो विषयों नागरिक कर्तव्य और एकता-एकजुटता पर संस्कार पब्लिक स्कूल के संस्थापक रामचंद्र शर्मा ने अपने विचार रखे, उन्होने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जब तक हम अपनी क्षमता को नहीं समझेंगे तब तक हम सफल नहीं हो पाएंगे यानि सफल होने के लिए यह आवश्यक है कि पूरे एकजुटता के साथ हम अपने आपको पहचान कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तो लक्ष्य हमे प्राप्त होगा।रामचंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय एकता के साथ अपने मन की एकाग्रता को भी जीवन में स्थापित करने का आह्वान  उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को किया।

वक्ताओं के विचार उद्बोधन के क्रम में ही यूनिसेफ की जिला प्रतिनिधि रेहाना तबस्सुम ने पंचप्रण के मुख्य अंतिम विषय गुलामी की हर सोच से मुक्ति पर अपना उद्बोधन दिया साथ ही यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि दुर्गाशंकर नायक ने भी युवाओं के मध्य बाल सुरक्षा और महिला अधिकारों की चर्चा की इसके अलावा स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल की प्राचार्या एम. के. केरकट्टा ने भी कार्यक्रम के सफल अयोजन हेतु नवा अंजोर वेलफेयर फाऊंडेशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाए दी।

उद्बोधन के पश्चात् युवाओं के मध्य प्रश्नोत्तरी भी किया गया जिसमे सही जवाब देने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम के समापन में नवीन कुमार दुबे द्वारा पंचप्रण का शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई । 

स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय किरोड़ीमल नगर के व्याख्याता अजय कुमार सिन्हा, लालू चाको, एम.आर.सारथी सहित शिक्षक शिक्षिकाओं की विशेष सहभागिता रही । कार्यक्रम के समापन में युवाओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी संस्था द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था प्रमुख सुभाष चैहान, सदस्य प्रकाश बरेठ, तेजराम सारथी, नीरज सहिस, करन सारथी,जय प्रकाश, भावप्रकाश वैष्णव की महत्तवपूर्ण भूमिका रही साथ ही नेहरू युवा केन्द्र रायगढ़ से कार्यक्रम सहायक राहुल गोस्वामी, स्वयंसेवक नंदकिशोर दुबे, नवीन कुमार दुबे, सुशांत पटनायक, खेमराज पटेल, सुनील चैहान भी उपास्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news