धमतरी

कल से क्षेत्र में सत्यम शिवम सुंदरम पखवाड़ा
05-Sep-2023 3:12 PM
कल से क्षेत्र में सत्यम शिवम सुंदरम पखवाड़ा

कुरुद, 5 सितंबर। सावन महोत्सव के तहत दो महीने तक रुद्राभिषेक कराने वाली धार्मिक संस्था बोलबम सेवा समिति द्वारा अब कुरुद सहित क्षेत्र के पंद्रह बड़े गांवों में राष्ट्रवाद पर आधारित सत्यम शिवम सुंदरम का आयोजन करा रही है। जिसमें वृंदावन के अतुल कृष्ण प्रेरक प्रबोधन देंगे।

बोल बम सेवा समिति के बैनर तले 6 से 27 सितंबर तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन के संबंध में अध्यक्ष भानु चंद्राकर ने बताया कि 6 सितंबर को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर पंचायत भखारा भठेली के रामलीला मैदान में विधायक अजय चन्द्राकर की मौजूदगी में दोपहर 1 बजे आयोजन का शुभारंभ होगा। 

प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक क्रमश: परखंदा, भाठागांव, भेन्ड्री, हसदा, नारी, मेघा, सिर्री, कोसमर्रा, जामगांव, अंवरी, सेमरा,भेंडरा, सिलौटी में कार्यक्रम होने के बाद 27 सितंबर को कुरुद मंडी प्रांगण में इसका समापन होगा। आयोजन को सफल बनाने ग्रामीण कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news