धमतरी

विधायक ने विद्युत शवदाह गृह का किया निरीक्षण, अनियमितता देख भडक़ी
05-Sep-2023 3:30 PM
विधायक ने विद्युत शवदाह गृह का किया निरीक्षण, अनियमितता देख भडक़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 सितंबर।
धमतरी नगर निगम के शांति घाट में निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह का जायजा लेने क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू नगर पालिका निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी, वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम पहुंचे, जहां पर निर्माण दिन विद्युत शवदाह गृह की वास्तुस्तिथि देख उपस्थित अधिकारियों के शवदाह गृह के निर्माण की पूरी जानकारी मांगी। 

वास्तविक स्थिति के दौरान देखा गया कि विद्युत शवदाह गृह जो गैस संचालित होना था, जो मशीनरी लगी है उसमें कंपनी का नाम एवं लोगो नहीं है, और विद्युत शवदाह गृह जो डिजाइन से बनाना चाहिए था वह उसके विपरीत बनाया गया है, उपस्थित अधिकारियों को पूछने पर बताया कि कंपनी को नोटिस देने के उपरांत कार्य पूर्ण होने के बाद लोगो मोनो लगाने की बात कही गई,  जबकि नियम अनुसार कंपनी के नाम वाला लगाना था बाद में तो कोई भी लोगो लगाया जा सकता है। 

इस पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने बताया कि जिस समय पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना में वृहद आपदा छाई हुई थी, उस समय कोरोना काल में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा शव को गैस के माध्यम से जलाने के लिए शांति घाट निर्माण की जाने के लिए लाखों रुपए की राशि आबंटित की गई। किंतु विद्युत शवदाह का निर्माण अनियमितता के भेंट चढ़ गया। 

नेता प्रतिशत नरेंद्र रोहरा ने अनियमितता देख अधिकारियों को सचेत कर कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही ना बररते हुए सम्मान पूरा कार्य को संपादित करें जो जनसुविधा के लिए उपयोगी हो, किंतु मोक्ष द्वार शांति घाट जैसे स्थान में अनियमितता बरतना शोभा नहीं देता। पार्षद विजय मोटवानी एवं श्यामलाल नेताम ने शवदाह गृह में हुए अनियमितता की जांच कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई किए जाने की बात कही।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news