राजनांदगांव

अंग्रेजी शिक्षक की कमी के विरोध में स्कूली बच्चों ने किया चक्काजाम
05-Sep-2023 5:31 PM
अंग्रेजी शिक्षक की कमी के विरोध में स्कूली बच्चों ने किया चक्काजाम

डोंगरगढ़-चिचोला मार्ग में किया प्रदर्शन   

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर।
अंग्रेजी शिक्षक की कमी  को दूर नहीं करने के विरोध में लालबहादुर नगर क्षेत्र के मक्काटोला में अध्ययनरत स्कूली बच्चों ने मंगलवार को चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के चलते डोंगरगढ़-चिचोला मार्ग बाधित रहा। 


लंबे समय से 10वीं-12वीं के विद्यार्थी अंग्रेजी शिक्षक के नियमित पदस्थापना नहीं होने को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। कई बार शासन-प्रशासन से विद्यार्थियों ने अपनी समस्या को लेकर अवगत भी कराया। आश्वासन देकर  विद्यार्थियों की परेशानी को नजर अंदाज किया गया। इससे खफा होकर सैकड़ों विद्यार्थियों ने लालबहादुर नगर के मुख्य मार्ग में आकर चक्काजाम कर दिया। रास्ता जाम होने की खबर के बाद चिचोला पुलिस मौके पर पहुंची।

वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को विद्यार्थियों के उठाए कदम को लेकर अवगत कराया गया। प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने शिक्षा की गिरते स्तर पर चिंता जाहिर करते प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। चक्काजाम की खबर के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

उन्होंने विद्यार्थियों की समस्या को दूर करने का भरोसा दिया। स्कूली बच्चों ने एक-दो दिन के भीतर नियमित पदस्थापना नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 


अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news