राजनांदगांव

निगम आयुक्त के रवैये से खफा विपक्षी पार्षदों ने दफ्तर में जड़ा ताला
06-Sep-2023 1:17 PM
निगम आयुक्त के रवैये से खफा विपक्षी पार्षदों ने दफ्तर में जड़ा ताला

 राजनांदगांव ननि में कमिशनर के टालमटोल कार्यशैली से भडक़े भाजपा पार्षद 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर।
राजनांदगांव नगर निगम  में भाजपा पार्षदों और निगम के आयुक्त के बीच चल रहा मनमुटाव इस कदर बढ़ गया कि कमिशनर के कक्ष पर भाजपा पार्षदों ने ताला जड़ दिया। बुधवार को भाजपा पार्षदों ने शहर विकास और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए दिए गए वक्त में आयुक्त गैरमौजूद रहे। इससे नाराज होकर भाजपा पार्षदों ने कमिशनर अभिषेक गुप्ता के कक्ष में ताला लगा दिया। 

दो दिन पहले भी कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके के चेम्बर में भी भाजपा पार्षदों ने धरना प्रदर्शन किया था। पार्षदों का आरोप है कि निगम प्रशासन शहर विकास को लेकर गंभीर नहीं है। बारिश के दौरान शहर पेयजल समस्या से जूझ रहा है। सफाई व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। मच्छरों के पनपने के कारण डेंगू रोग तेजी से फैल रहा है। तमाम बुनियादी मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्षद आयुक्त से चर्चा करना चाह रहे थे। आयुक्त से मिले समयानुसार चर्चा करने के लिए पहुंचे। काफी समय तक इंतजार करने के बाद आयुक्त नहीं पहुंचे। पार्षदों ने इस रवैये नाराज होकर सीधे कमिशनर के कमरे को  ताला लगा दिया। 

बताया जा रहा है कि नगर निगम प्रशासन के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने काफी उद्देलित हैं। इस कारण आज पार्षदों ने ताला लगाने का यह कदम उठाया। ताला लगाने की खबर के बाद कोतवाली टीआई एमन साहू भी मौके पर पहुंचे। टीआई ने पार्षदों से चर्चा कर ताला खोलने का आग्रह किया। पार्षदों ने इससे इन्कार कर दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पार्षद गगन आई, मधु बैद, विजय राय, कमलेश बंधे, शरद सिन्हा, अरूण साहू, आशीष डोंगरे समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news