राजनांदगांव

डोंगरगढ़ पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक
06-Sep-2023 3:53 PM
डोंगरगढ़ पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक

लाउड स्पीकर व डीजे तेज आवाज में नहीं बजाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर।
गणेश उत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाने के लिए गत् दिनों सर्वधर्म, समुदायों, डीजे संचालक एवं गणेश उत्सव समिति आयोजकों की शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजक समिति पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए गए। 

बैठक में  लाउड स्पीकर/डीजे  में भजन गायन तेज आवाज में नहीं बजाने समिति पदाधिकारियों एवं डीजे संचालाकों को निर्देश दिए गए। साथ ही भीड़ में चोरी, चैन छीनने, पर्स चोरी, जेब काटने आदि वारदातों से बचने के लिए माईक में बार-बार एलाउंस करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल में कैमरा, ड्रोन कैमरा, अस्पताल प्रमुख, बिजली विभाग को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पत्राचार किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ शहरवासियो द्वारा आगामी 8 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गोविंदा उत्सव मनाया जाना है। जिसके मद्देनजर 5 सितंबर को  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल व अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी गिरीश रामटेके व थाना प्रभारी डोंगरगढ़ रामअवतार ध्रुव की उपस्थिति में सर्वधर्म समुदायों, सामाज प्रमुखों एवं डीजे संचालक, गणेश उत्सव समिति, गोविंदा समितियों के पदाधिकारीयों की बैठक थाना डोंगरगढ़ परिसर में आयोजन किया गया। 

बैठक में आयोजक समिति पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए गए।  कार्यक्रम के अवसर पर लाउड स्पीकर में भजन गायन तेज आवाज में नहीं बजाने समिति पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। भीड़ में चोरी, चैन छीनने, पर्स चोरी, जेब काटने आदि वारदातों से बचने माईक में बार-बार एलाउंस करने निर्देश दिए गए। 

आयोजन समितियों को जहां पर कार्यक्रम किया जा रहा है, वहां पर पार्किंग की व्यवस्था स्वयं द्वारा किए  जाने एवं मंडली में वालेन्टियर रखने, सभी आयोजक समितियों, डीजे संचालकों के सदस्यों की सूची थाना में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया व कार्यक्रम आयोजन के पूर्व अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने निर्देशित किया गया। होने वालों कार्यक्रमों के सफल आयोगन हेतु सभी को शांति बनाए रखने हेतु बढ़-चढक़र  सहयोग करने हेतु उतप्रेरित किया गया व समितियों व समाज प्रमुखों से उनकी राय भी प्राप्त किया गया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news