राजनांदगांव

मातृशक्ति चेतना सम्मेलन आयोजित
06-Sep-2023 3:54 PM
मातृशक्ति चेतना सम्मेलन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर।
गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव में गत् दिनों मातृशक्ति चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में चार जिलों राजनांदगांव, बालोद, केसीजी एवं एमएमसी जिले से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। 

विभाग संयोजिका पूर्णिमा साहू ने बताया कि सम्मेलन में बहनों ने विविध कार्यक्रम में उत्साह से हिस्सा लिया। सम्मेलन में कांकेतरा की दुर्गा सिन्हा व सात बहनों, इंडियन आईडल की कृति बख्शी, आस्था मूकबधिर के बच्चों की टीम, गायत्री विद्यापीठ की छात्राएं, बजरंगपुर नवागांव की बालिका, छत्तीसगढ़ नृत्य छुईखदान की महिला भजन समंडली सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। 

इस दौरान मुख्य वक्ता रश्मि द्विवेदी व डॉ. वर्णिका शर्मा ने भारतीय विचारधारा के साथ आत्मनिर्भर स्वावलंबन नारी सुरक्षा, आत्मसम्मान की दिशा में कार्य व भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला। 

सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजसेवी अमिता मूंदडा व बीके पुष्पा बहन ने अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रत्ना ओस्तवाल, कंचन चौबे, कमलिनी गुप्ता, पद्मश्री तंवर, नेहा वर्मा, हेमा साहू की उपस्थिति रही। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news