धमतरी

खरतुली के विद्यार्थियों ने युवा संवाद भारत 2047 में लिया हिस्सा
07-Sep-2023 3:38 PM
खरतुली के विद्यार्थियों ने युवा संवाद भारत 2047 में लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 7 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली धमतरी के 37 विद्यार्थियों एवं रा. से.यो. और रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी तथा डॉ. बी एल चंद्राकर के मार्गदर्शन में युवा संवाद भारत -2047 में उत्साह पूर्वक भाग लिया लिया।

जिला स्तरीय उक्त संवाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला नेहरू युवा केंद्र से सम्बद्ध नव सृजनात्मक सेवा संस्थान द्वारा धमतरी में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अमृत काल के पंच प्रण-विकसित भारत का निर्माण, एकता -एकजूटता, विरासत पर गर्व, गुलामी की हर सोच से मुक्ति और नागरिक कर्तव्य पर अपने अपने क्रांतिकारी सृजनात्मक,रचनात्मक,वक्तव्य, विचार एवं सुझाव दिए.विद्यालय के विद्यार्थी तुलसी साहू, नेहा साहू, खुशबू साहू, ट्विंकल साहू, और डोमेश्वरी साहू ने अपने प्रखर और ओजश्वी विचार से संवाद को ऊंचाई दी तथा निर्णायकों को प्रभावित किया।

विद्यालय के प्राचार्य टी आर नागवंशी, विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाएं, तथा भूपेंद्र दास मानिकपुरी,रामकुमार विश्वकर्मा, लोकेश साहू फ्रीडम अकैडमी,सुरेश कुमार साहू यशवंत सिन्हा वेद प्रकाश सिंहा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news