धमतरी

पुलिस अभिरक्षा में मौत, गुस्साई भीड़ ने किया हाइवे जाम
07-Sep-2023 4:50 PM
पुलिस अभिरक्षा में मौत, गुस्साई  भीड़ ने किया हाइवे जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 7 सितंबर।
अवैध शराब बेचने के एक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत होने से गुस्साए लोगों ने परिजनों के साथ एनएच 30 पर धरना दे इंसाफ़ की गुहार लगाई। रायपुर-जगदलपुर मार्ग में यातायात बाधित होने से हड़बड़ाए उच्चाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर पूरे मामले की न्यायिक जांच करवा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिला जाम खुलवाया।

प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार शाम कुरुद थाना में वार्ड 2 कुरुद निवासी शिवचरण चक्रधारी (50 वर्ष) को पुलिस ने चर्रा रोड से 17 पौवा देशी शराब के साथ पकड़ थाने लाया था, लेकिन आरोपी की थाने में तबियत बिगडऩे पर उसे फौरन सिविल हॉस्पिटल लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल धमतरी भेज दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

इसके बाद पुलिस ने मृतक के घर में सूचना दी, तब परिजन रात 10.30 बजे थाना पहुंचे। तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। गुरुवार सुबह पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिलते ही भाजपा कांग्रेस से जुड़े लोगों ने पीडि़त परिवार के साथ इंसाफ करने की मांग करते हुए थाने में ही धरना दे दिया। कोई सुनवाई नहीं होने पर भीड़ ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। 

मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रताडऩा को मौत की वजह बताते हुए, आरोपी पुलिस कर्मियों को सजा देने, 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। 
इस बारे में एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष व न्यायिक जांच के लिए हमने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है। उनके संज्ञान में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। पीडि़त पक्ष की मांग को शासन के पास भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news