धमतरी

नारी के नृत्य प्रतियोगिता में सिलीडीह-तर्रागोंदी प्रथम
08-Sep-2023 2:03 PM
नारी के नृत्य प्रतियोगिता में सिलीडीह-तर्रागोंदी प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 8 सितंबर।
जय महामाया गणेश उत्सव समिति नारी के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता में कुरूद, मेघा, मगरलोड, भखारा, धमतरी, बालोद, रायपुर, नवापारा राजिम, गरियाबंद आदि स्थानों के सैकड़ों कलाकारों ने भाग लेकर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत नारी में हुई डांस प्रतियोगिता में बतौर अतिथि शामिल हुए कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने बताया कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्रीय कलाकारों को अपने नृत्य कौशल का जौहर दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता से ही छोटे बड़े कलाकारों को अपने हुनर को निखारने का मौका मिलता है। कुरुद नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ी  संस्कृति में नृत्यकला का विशेष स्थान है। यहां विभिन्न जनजातीय, पारंपरिक, सांस्कृतिक, नृत्य कलाओं के बीच आज के युवा आधुनिक तकनीक के सहारे विभिन्न तरह के डांस परफॉर्म कर रहे हैं।

प्रतियोगिता में पहला स्थान सिलीडीह एवं तर्रागोंदी ने दूसरा स्थान मोहरेंगा और तीसरा स्थान मल्हारी ने हासिल किया। मंच संचालन गोजी सरपंच थानेश्वर तारक ने किया। 
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू, भाजपा नेता गौकरण साहू, जगतपाल साहू, योगेश साहू, उत्तम साहू, तिलोकचंद साहु, चेमन यादव, भूपेंद्र साहू, अमन कंसारी, शत्रुहन पाल, प्रीतम, गजानंद, ललित निषाद,  जितेश सोनकर, रूपेश साहू, महेश, पिंटू, खिलावन, धनीराम साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news