जान्जगीर-चाम्पा

चचेरे भाई ने ही रचा था लूट का नाटक, घर से 4 लाख बरामद दो साथी बाकी रकम लेकर फरार
08-Sep-2023 2:41 PM
चचेरे भाई ने ही रचा था लूट का नाटक, घर से 4 लाख बरामद दो साथी बाकी रकम लेकर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 8 सितंबर।
जिले के अकलतरा के एक चावल व्यापारी के ऑफिस से हुई लूट के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराने वाले उसके चचेरे भाई मुंशी को ही गिरफ्तार किया है। उसने अपने दो साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया था। चार लाख रुपये उसने घर में छिपाकर रखा था, जिसे बरामद किया गया है। रुपये लेकर भागने वाले दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मालूम हो कि तरौद चौक पर सिंघुल शिवरीनारायण के व्यास कश्यप तरौद के पास अनिल दुबे की राइस मिल के एक हिस्से में किराये की जगह लेकर चावल का व्यापार करते हैं। दुकान के मुंशी राखीराम कश्यप ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई कि दो हेलमेट सवार लोग बाइक पर दुकान पहुंचे और आंख में मिर्ची पावडर डाल, मुंह में कपड़ा ठूंस कर कट्टे की नोक पर 6.60 लाख रुपये से भरा बैग उठाकर भाग गए। पुलिस जांच के दौरान व्यास कश्पय ने अपने चचेरे भाई मुंशी राखीराम की हरकत को देखकर आशंका जताई कि वह लूट में शामिल था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया कि दो लोगों को उसने इस लूट के लिए तैयार किया था। बैग में वह 2.60 लाख रुपये ही लेकर आया था। चार लाख रुपये वह घर पर छोड़ आया था। पुलिस ने मुंशी को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से 4 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं। कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया है। दोनों फरार आरोपियों का नाम अभी पुलिस ने उजागर नहीं किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news