धमतरी

श्रीकृष्ण के जीवन सूत्र ही लक्ष्य सिद्धि के कारगार मंत्र-रंजना
08-Sep-2023 3:31 PM
श्रीकृष्ण के जीवन सूत्र ही लक्ष्य  सिद्धि के कारगार मंत्र-रंजना

भगवान श्रीकृष्ण का जीवन प्रेम का पर्याय है-शरद साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 8 सितंबर। भगवान श्री कृष्ण को दही अत्यधिक प्रिय थी, इसीलिए वह गोकुल नगर में गोपियों के घर से दही लुटकर अपने सहपाठी मित्रों के साथ मिलकर खाते थे, इसीलिए भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के पर्व पर विभिन्न स्थान में दहीहांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

इसी तारतम्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धमतरी अधारी नवागांव वार्ड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं भव्य दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रात्रि कालीन बेला में कुर्सी दौड़, मटकी फोड़, रस्सा खींच जैसे अनेक पारंपरिक खेलों के माध्यम से कार्यक्रम को अधिक उत्साहित बनाया गया, अंतिम में समुह के द्वारा दहीहंडी लुट का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा की उत्कृष्ट विधायक प्रदेश प्रवक्ता रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई, वार्ड वासियों एवं आयोजक समिति के द्वारा विधायक का स्वागत किया गया, विधायक ने भगवान श्री कृष्णा के रूप में नन्हे गोपाल बने श्री कृष्ण का तिलक वंदन किया और मां यशोदा की तरह स्नेह ममत्व बरसाई।

अतिथि उद्बोधन में विधायक रंजना साहू ने कहा कि महाभारत के महानायक भगवान श्रीकृष्ण मानव इतिहास में मनुष्यता के सबसे बड़े मार्गदर्शक हैं।  उनका गीता-उपदेश जीवन प्रबंधन का अनुपम ग्रंथ हैं। मानवीय जीवन की इस संसार की रणभूमि में अपने जीवन के महाभारत में विजयश्री हासिल करने के लिए कृष्ण के जीवन सूत्र ही लक्ष्य सिद्धि के कारगर मंत्र हैं।

श्रीमती साहू ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण से जीवन को सफल बनाने, सार्थक और यशस्वी बनाने के गुण हम सीख सकते हैं। वार्ड के भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री शरद साहू ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन प्रेम का पर्याय है। वे मां, पिता, भाई बलराम, सखा अर्जुन और गोपियों सहित प्रकृति यहां तक कि पशु-पक्षियों से भी सदैव प्रेम करते हैं।

जन्माष्टमी कार्यक्रम में होमेंद्र बघेल चिंटू, गोविंद फुटान, धनेश नवरंग, संतोष साहू, राहुल बोरकुटे, योगेश साहू, उमाशंकर साहू, शकील खान, राजू भाई, आकाश यादव, तुलेश ध्रुव, अजय साहू, नरोत्तम साहू, विशाल साहू, केशव नवरंग, किरण साहू, जितेंद्र भारती, रतिराम यादव, लोमस साहू, निलेश साहू,मनीष साहू, चित्ररेखा साहू, कुसुम भारती, लक्ष्मी साहू, लक्ष्मी टंडन, गीता मानिकपुरी,चंद्रिका साहू बोलबम समिति व वार्डवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news