सरगुजा

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया मकान ढहा, मलबे में 4 दबे
14-Sep-2023 9:19 PM
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया मकान ढहा, मलबे में 4 दबे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 सितंबर। नगर के आकाशवाणी कॉलोनी की दीवार से लगाकर उर्सूलाइन स्कूल के सामने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया मकान बुधवार की देर रात अचानक भरभराकर गिर गया। नींद में रहे परिवार के 4 सदस्य मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची दमकल व डायल 112 की टीम ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर से रात तक झमाझम बारिश हुई थी।

शहर में बुधवार की दोपहर से लेकर रात तक रुक-रुककर झमाझम बारिश हुई। इधर, उर्सूलाइन स्कूल के सामने आकाशवाणी कॉलोनी की दीवार से लगे मकान की दीवार रात करीब 1.15 बजे भरभराकर गिर गई। इस दौरान परिवार के 4 सदस्य गहरी नींद में थे। दीवार गिरने से वे मलबे में दब गए, इससे वहां चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही दमकल व डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें बाहर निकाला। दीवार गिरने से पार्वती 65 वर्ष, शंभूनाथ 51 वर्ष, अनिकेत 17 वर्ष व उसकी छोटी बहन आकांक्षा 15 वर्ष घायल हो गए।

संयुक्त टीम द्वारा तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

अतिक्रमण कर बनाया गया था मकान

बताया जा रहा है कि उक्त मकान को शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। पूर्व में राजस्व अमला अतिक्रमण को खाली कराने पहुंचा था लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news