रायगढ़

विकास की तेज रफ्तार के साथ साथ गरीब कल्याण एनडीए सरकार का विकास मॉडल- मोदी
15-Sep-2023 3:54 PM
विकास की तेज रफ्तार के साथ साथ गरीब कल्याण एनडीए सरकार का विकास मॉडल- मोदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इससे पूर्व पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के लोक पर्व पोरा का प्रतीक बैलों की पूजा की। लाखों की संख्या में पहुंचे जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा छत्तीसगढ़ भाई-बहनी सियान महतारी मन ला मोर जय जोहार। आप सभी इतनी बारिश के बीच इतनी असुविधा होते हुए भी दूर-दूर से हमें आशीर्वाद देने आए हैं और कई साथी तो शायद सुबह-सुबह घर से निकले होंगे यह जो प्यार यह जो इसने छत्तीसगढ़ के हर कोने में मुझे मिलता है मेरे लिए मिलता है यह मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। यह मुझे आपकी सेवा करने की शक्ति देता है मेरे परिवारजनों पूरे देश में आजकल उत्सव का माहौल है। मैं छत्तीसगढ़ में भी यही भाव यही उमंग यही उत्साह यही उत्सव देख रहा हूं। उत्सवों के इस मौसम में हर खुशी इस बार डबल हो गई है।

छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा के नारे को चंद्रयान 3 की सफलता से जोड़ा 

पीएम मोदी ने कहा इस बार भारत अपनी उपलब्धियां का उत्सव भी मना रहा है। कुछ ही दिन पहले हमारे वैज्ञानिकोंने भारत को चांद पर पहुंचा दिया। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया था और जैसे हमारे छत्तीसगढ़ में लोग कहते हैं ना छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा  वैसे ही आज दुनिया के लोग कह रहे हैं भारत का चंद्रयान सबसे बढिय़ा। साथियों इन सफलताओं के बीच भारत ने जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया। सफल जी-20 हर देशवासी की तपस्या का परिणाम है। 140 करोड़ भारतीयों के परिश्रम का परिणाम है। जी-20 की एक और बहुत बड़ी विशेषता रही है। एक और बहुत बड़ी सफलता रही है जी छोटे-छोटे देश की आवाज वैश्विक मंचों तक नहीं पहुंच पाती थी उनको पहली बार जी-20 में इतनी बड़ी भागीदारी मिली। अपने जड़ों से जुड़े रहने की वजह से, आज भारत इतना बड़ा काम कर पाया। जो वंचित है उसे वरीयता देना यही आज के भारत की प्राथमिकता है।

जी-20 की सफलता में छत्तीसगढ़वासियों का भी योगदान

पीएम मोदी ने कहा जिन गरीबों वंचितों दलितों पिछड़ों आदिवासियों की आवाज दबी हुई थी उनके सपनों को हमने संकल्पना में बदला है। और मुझे खुशी है जी-20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ की जनता की भी सीधी भागीदारी रही है आपने नया रायपुर में जी-20 की इतनी सफल बैठक कराई, आपने इतने अच्छे से मेहमानों का स्वागत किया जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति, यहां के खानपान, यहां के रिवाज, विशेषताओं, यहां के समर्थ के बारे में दुनिया को बताया उससे छत्तीसगढ़ से पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की चर्चा हुई है।

कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा

पीएम मोदी ने कहा छत्तीसगढ़ नक्सलियों और हिंसा से हुआ करती थी, आज इसकी पहचान इसके विकास कार्यों की वजह से हो रही है। दिल्ली की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन यहां जो कांग्रेस की सरकार है वह विकास के काम में नहीं बल्कि सिर्फ हवा हवाई बातें और दावों में जुटे रहती है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने का सबसे बड़ा नुकसान, छत्तीसगढ़ से बीजेपी की सरकार जाने का  सबसे बड़ा नुकसान, छत्तीसगढ़ के मेरे भाइयों बहनों को उठाना पड़ा है। केंद्र की भाजपा सरकार बीते 9 वर्षों में देश भर के गरीब परिवारों को करीब-करीब चार करोड़ घर दे चुकी है। हम चाहते थे छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को भी पीएम आवास योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां गरीबों के पक्के आवास बनने नहीं दे रही है। महिला कल्याण हो, पीएम सम्मन निधि योजना हो, हर घर जल योजना हो, गरीब कल्याण से लेकर युवा कौशल और रोजगार की हर योजना में कांग्रेस ने, यहां की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बहुत पीछे पहुंचा दिया है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोटालों पर हमला बोलते हुए कहा मेरे परिवार जनों, कांग्रेस जिस प्रकार घोटाले की राजनीति करती हैं उसे सिर्फ कांग्रेसी नेताओं की तिजोरी भरती है। ये कल्याण में भले ही पीछे हो लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। आप कल्पना कीजिए मैं तो सोच भी नहीं सकता, देशवासी सोच नहीं सकता गरीब से गरीब इंसान सोच नहीं सकता, आप कल्पना कीजिए अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करें तो उसकी मानसिकता क्या होगी?

शराबबंदी से लेकर डीएमएफ घोटालों पर जमकर बरसे पीएम

छत्तीसगढ़ की बहनों से वादा तो किया था शराबबंदी का लेकिन कांग्रेस ने शराब की बिक्री में ही घोटाला कर दिया। छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से इतना संपन्न राज्य है। केंद्र की भाजपा सरकार ने डिस्टिक मिनिरल फंड योजना बनाई। हमारा मकसद था जिन जिलों से खनिज संपदा निकलती है उसका एक हिस्सा इस क्षेत्र में विकास के लिए खर्च किया जाए। हम चाहते थे हम हमारे आदिवासी भाइयों बहनों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिले, लेकिन यहां की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने उसको भी नहीं छोड़ा।

मोदी ने गारंटी दी थी कि देश के करीब को सशक्त बनाऊंगा आज आप इसके परिणाम देख रहे हैं। सिर्फ 5 वर्षों में ही साढ़े 13 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं। यह इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा सरकार ने गरीब के हित में योजनाएं बनाई भाजपा ने गरीबों को गरीबी से लडऩे के लिए जरूरी साधन दिए सामथ्र्य दिया।

गिनाए छत्तीसगढ़वासियों के लिए मोदी सरकार के महत्वपूर्ण कार्य

पीएम मोदी ने कहा भाजपा ने सरकारी योजनाओं से बिचैलियों को भ्रष्ट कंपनियों को बाहर किया। हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी। जो कभी गैस सिलेंडर की कल्पना भी नहीं कर रहे थे उनका गैस कनेक्शन मुफ्त में पहुंचा है। अभी कुछ दिन पहले ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए उज्ज्वला योजना की सिलेंडर 400 सस्ता किया है।

कल ही केंद्र सरकार ने 75 लाख ने उज्जवला कनेक्शन देने की घोषणा की है। जिन परिवारों का विस्तार हुआ है वह लाभ से रह न जाए इसलिए यह घोषणा किया है। इसका सबसे बड़ा लाभ हमारे छत्तीसगढ़ की बहनों बेटियों को मिलने वाला है।

पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन के सनातन विरोधी चरित्र पर हमला करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की भूमि भगवान श्री राम का ननिहाल है। माता कौशल्या का भव्य मंदिर यहां है। आज इस पवित्र भूमि पर मैं आप सभी भाई-बहनों को हमारी आस्था हमारे देश के खिलाफ जो साजिश हो रही है उसके प्रति जागरूक करना चाहता हूं। जिन लोगों को आप सभी ने पिछले 9 साल से केंद्र सरकार से बाहर कर रखा है, जो लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं लोग आपसे इतनी नफरत से भर गए हैं कि उन्होंने आपकी पहचान आपकी संस्कृति के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। इन लोगों ने मिलकर एक इंडिया गठबंधन बनाया है कुछ लोग इसे इसे घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं।

सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके झूठे बेरो को खाकर आनंद लेते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान श्री राम वनवासियों को अपने भाई से बढक़र बताते हैं। सनातन संस्कृति वह है जो नाव चलाने वाले केवट को गले से लगाकर स्वीकार करते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें वानर की सेना श्री राम की शक्ति बनकर भगवान राम की सेवा बनकर लंका विजय करते हैं। सनातन संस्कृति वह है गांधीजी से विवेकानंद तक अहिल्याबाई होल्कर से लेकर मीराबाई तक हजारों हजार साल तक सभी को को प्रेरित कर रही है यह सनातन संस्कृति वह है जो संत रविदास और संत कबीर दास को संत शिरोमणि कहकर अपना गौरव बढ़ाती है। 

इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सावने पीएम मोदी का स्वागत संबोधन दिया।  श्री साव ने जनता से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री श्री मोदी को यह भरोसा देने की अपील की कि छत्तीसगढ़ में नवंबर में कमल खिलाना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news