सरगुजा

वाहन चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से 17 लाख जब्त
15-Sep-2023 10:41 PM
वाहन चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से 17 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 15 सितंबर। सरगुजा पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लग्जऱी कार से 17 लाख रुपये नगद बरामद किया है। वाहन मालिक से उक्त रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है।

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी नाकाबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 14 सितंबर को चेकिंग दौरान अम्बिकापुर की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 12 बीके 6202 को थाना उदयपुर के सामने मुख्य मार्ग पर पहुंचने पर वाहन को रोक कर चेक किया गया जो वाहन में एक व्यक्ति बैठा मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम ओंकार सिंह राणा (59 वर्ष) विकासनगर कुसमुण्डा थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा छग का होना बताते हुए अम्बिकापुर से कोरबा की ओर जाना बताया। जिस पर उक्त कार की तलाशी लेने पर पीछे डिक्की मे एक थैले में रखा हुआ सत्रह लाख रुपये नगद बरामद हुआ।

 उक्त रकम के सम्बन्ध मे वाहन मालिक से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर थाना उदयपुर द्वारा उक्त नगद रकम 17,00,000 / रूपये जब्त कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news