रायगढ़
धांगर नाला किनारे ग्रामीण की लाश मिली
16-Sep-2023 4:42 PM

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 16 सितंबर। धरमजयगढ़ कालोनी के धांगर नाला में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम संग्रह निवासी रमेश बैगा पिता समारू बैगा 35 साल की लाश मिली है। लाश को देखकर आशंका जताई जा रही है कि रात को हुए झमाझम बारिश में यह लाश बहकर आई होगी। अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।