सरगुजा

खेल सुविधाओं का होगा विस्तार, खेल महोत्सव के पोस्टर का विमोचन
16-Sep-2023 8:43 PM
खेल सुविधाओं का होगा विस्तार, खेल महोत्सव के पोस्टर का विमोचन

कैबिनेट मंत्री अमरजीत ने सडक़ निर्माण का किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 सितंबर।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को दौरा कर खिलाडिय़ों को नई सौगात दी। विकासखंड मैनपाट में मंत्री श्री भगत ने सिकरिया में स्थानीय फुटबॉल स्पर्धा में शामिल होकर खिलाडिय़ों की मांगों को पूरा कर उनकी हौसला अफजाई की। इसी कड़ी में उन्होंने खेल महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है और उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों और स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत की गई जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। युवा और बच्चे इसमें बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि खेल प्रेमियों को मंच दिया जाएगा जिससे परम्परा और संस्कृति जीवित रहे। उन्होंने इस दौरान सीतापुर खेल महोत्सव पोस्टर का विमोचन किया। इसमें चार अलग-अलग खेल हैं, क्रिकेट, खो-खो, फुटबॉल और कबड्डी, हर खेल के लिए अलग-अलग विजेता इनाम राशि भी रखी गई है।

खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि 
मंत्री श्री भगत ने प्रदेश के विकास कार्यों को जनता से साझा किया गया। स्थानीय खेल स्पर्धा में विजेताओं को इनाम प्रदाय किया। उन्होंने खिलाडिय़ों की मांग को देखते हुए 30 लाख रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात दी। मंत्री श्री भगत ने बतौर पुरस्कार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि दी, और कहा कि इससे खिलाडिय़ों में उत्साह बढ़ेगा और खिलाड़ी खेल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।  साथ ही बनेया स्टेडियम के लिये दिए 30 लाख रूपये से इन कामों को पूरा कराया जाएगा। इसमें स्टेज व शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, स्टेडियम की सीढ़ी व दर्शक दीर्घा के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपये, खेल मैदान के समतलीकरण व विकास के लिए 10 लाख रुपए शामिल हैं। 

खिलाडिय़ों ने मांग पूरी होने की खुशी में छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री श्री भगत ने ग्राम रोपाखार में सामुदायिक भवन एवं कमलेश्वरपुर से बगनखीपारा के मध्य सुपलगा सडक़ का भूमिपूजन किया।

 ग्रामीणों ने बताया कि पहले 15 किलोमीटर घूम कर गंतव्य तक जाना पड़ता था, अभी सडक़ के निर्माण हो जाने से यह दूरी महज 3 किलोमीटर की हो जाएगी।

कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मोतीपुर जोन, सेक्टर और बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। मंत्री श्री भगत ने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया व भूपेश सरकार की महत्ती योजनाओं और उसके क्रियान्वयन पर बात की गई. खासकर सीतापुर विधानसभा में विकास कार्यों के बारे में बताया गया,जिसे ग्रामीणों की मांग के अनुरूप किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news