सरगुजा

2 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका दिल्ली में आवाज करेंगे बुलंद
16-Sep-2023 8:48 PM
2 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका दिल्ली में आवाज करेंगे बुलंद

अंबिकापुर,16 सितंबर। सरगुजा संभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने न्यूनतम वेतनमान और शासकीयकरण किए जाने को लेकर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 11 दिसंबर को दिल्ली के लिए छत्तीसगढ़ से 2000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका जाएंगे, जहां वह अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपने संगठन को मजबूत और एकजुट रहकर कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बैठक आयोजित की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सहित भारत देश के सभी राज्यों से दिल्ली के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं रवाना होगी. जहां केंद्र सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराया जाएगा। 

इधर भारतीय मजदूर संघ की केंद्रीय मंत्री अंजली पटेल ने कहा कि महिलाओं को एक साथ संगठित करके सरकार को यह बताना चाहते हैं कि हम महिलाएं महिला बाल विकास के माध्यम से कार्य करते हैं. लेकिन न्यूनतम वेतन सहित शासकीय कारण नहीं किए जाने से हमेशा से एक चिंता बनी रहती है, जिसको लेकर हम केंद्र सरकार के पास 11 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जिसमें सभी राज्यों से एक लाख से अधिक संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका शामिल होंगी और अपनी मांगों को केंद्र सरकार के सामने रखेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news