रायगढ़

शादी का झांसा देकर रेप, गिरफ्तार
17-Sep-2023 6:55 PM
शादी का झांसा देकर रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17  सितंबर। शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार थाना लैलूंगा में 15 सितंबर को स्थानीय युवती ने थानाक्षेत्र के रहने वाले मनोज नागवंशी (30 ) पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने की आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला संबंधी अपराध पर संवेदनशीलता बरतते हुये थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा तत्काल पीडि़ता के रिपोर्ट से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा अपराध पंजीबद्ध कर महिला पुलिस अधिकारी से पीडि़ता का बयान दर्ज कराये।

पीडि़ता ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व अप्रैल 2022 में मनोज नागवंशी उसे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर घर से भगाकर गेरवानी ले गया। जहां दोनों मजदूरी का काम करते थे, मनोज इसे पत्नी की तरह रखकर शारीरिक संबंध बनाता था । बीते जुलाई में मनोज को शादी कर गांव घर में रखने की बात कहने पर शादी करने से इंकार कर मनोज इसे गेरवानी के किराये मकान से झगड़ा विवाद कर घर से भगा दिया। तब गांव आयी और अपने परिवारवालों को बतायी तथा थाने में मनोज नागवंशी पर कड़ी कार्रवाई करने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीडि़ता के आवेदन पर आरोपी मनोज नागवंशी पर रेप समेत सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीमों के साथ ग्राम गेरवानी व लैलूंगा के कई स्थानों पर दबिश आरोपी को हिरासत में लिया गया।

 पूछताछ में आरोपी मनोज नागवंशी (30 वर्ष) पीडि़ता को शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किया है। आरोपी का मेडिकल कराकर आरोपी का ज्युडिशियल रिमांड लेने रायगढ़ न्यायालय रिमांड पर भेजा गया, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news