सरगुजा

स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, स्वच्छता का संदेश
17-Sep-2023 7:51 PM
स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, स्वच्छता का संदेश

सफाई अभियान में विधायक समेत जनप्रतिनिधि रहे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 17 सितंबर। नगर पंचायत भटगांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई दिवस पर दोपहर 2 बजे कार्यक्रम रखा गया, जिसमें क्षेत्र की विधायक संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने झाड़ू लगाकर कार्यक्रम में भाग लिया, साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक व नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे के साथ समस्त पार्षदे सफाई अभियान में शामिल रहे।

वही नगर के सभी स्कूलों के  बच्चे भी सफाई अभियान को सफल बनाने हेतु कार्यालय नगर पंचायत से स्वच्छ भारत मिशन के तहत नारे लगाते हुए रैली निकाली, जिसमें लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।
 विधायक चंद्रदेव राय द्वारा विकासखंड बिलाईगढ़ के सभी ग्राम पंचायत में पानी टंकी निर्माण के लिए एक जगह कृषि उपज भटगांव के मंडी प्रांगण में विधिवत पूजा कर काम की शुरुआत की गई, जिसके तहत 45 करोड़ 56 लाख की लागत से क्षेत्र में पानी टंकी हुआ पाइपलाइन का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगों को स्वच्छ जल प्रदान हो सकेगा। 

श्री राय ने कहा कि मैं सूखा क्षेत्र का विधायक हूं जहां 400- 500 फीट पर भी पानी नहीं है क्षेत्र की जनता की मांग पर पानी की समस्या को दूर करते हुए भूपेश सरकार ने 45 करोड़ 56 लाख की स्वीकृति देकर क्षेत्र में पीने योग्य पानी की समस्या को दूर किया है अभी तक पूरे विधानसभा में 300 से भी ज्यादा पानी टंकी का निर्माण कांग्रेस सरकार ने बिलाईगढ विधानसभा में दिया है अब सपना है महानदी से पानी सिंचाई के लिए लाना और किसान भाइयों के पानी पहुंचाना आप सब का प्यार इसी तरह मिलता रहा तो सपना सरकार होते देर नहीं है साथ ही कृषि उपज मंडी भटगांव कार्यालय में मेन रोड से कार्यालय भवन तक जो 20 लाख की लागत से बना रहे पहुंच मार्ग सीसी रोड का निरीक्षण भी राय द्वारा किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news