सरगुजा

दादी महिला मंडली द्वारा अखंड मंगल पाठ
17-Sep-2023 10:42 PM
दादी महिला मंडली द्वारा अखंड मंगल पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 सितंबर। सत्ती पारा स्थित दादी मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम महामंगल पाठ के साथ संपन्न हुआ। दो दिन पूर्व दादी की बेटियों द्वारा बरसते पानी में नाचते झूमते शोभायात्रा संपन्न किया, अगले दिन महिलाओं द्वारा 24 घंटे का अखंड मंगल पाठ प्रात: 9 बजे प्रारंभ कर रात भर करते हुए अगले दिन 9.30 बजे निर्विघ्न संपन्न हुआ ।

बाहर से आए प्रसिद्ध गायक अभिजीत जोशी, शुभम कृष्ण महाराज एवं उनके साथियों द्वारा महामंगल पाठ का गायन हजारों भक्तों के साथ मिलकर संपन्न किया गया। श्री नारायणी सेवा समिति द्वारा अखंड भंडारे का आयोजन किया गया,जिसकी खास विशेषता थी कि किन्हीं भी भक्त ने एक दाना जूठन नहीं छोड़ा।

सेवा समिति द्वारा जगह-जगह स्लोगन के बैनर पोस्टर लगा दिए थे,जैसे उतना लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में, कार्यक्रम में टिफिन व्यवस्था पर विशेष रोक लगाई गई, उसके स्थान पर 400 प्लास्टिक की सुंदर थालियों में दादी महाप्रसाद पैक कर रखा गया, जिसका पैकिंग चार्ज के हिसाब से 30 रूपए  प्रति थाली लिया गया जो लास्ट तक एक भी शेष नहीं रहा , जिसकी सराहना होती रही।

 अध्यक्ष राजरानी अग्रवाल ने अपनी महिला मंडली का जिनके अथक प्रयास से इतना बड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ। नारायणी सेवा समिति के बच्चों का पट्टा माला पहना कर स्वागत किया।

सत्तीपारा की बहनें अंबिकापुर के भक्त लखनपुर, राजपुर विश्रामपुर व आस पास शहरों से आई सभी बहनों को बधाई दी। कृष्ण कुमार अग्रवाल , गोपाल अग्रवाल , घनश्याम अग्रवाल , राधेश्याम अग्रवाल , विजय गोयल,अजय अग्रवाल,पवन गर्ग ,अरविंद बंसल, संजय अग्रवाल ने भी सहयोग देकर हमें ताकत दी उन्हें बधाई दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news