रायगढ़

पांच डकैत झारखण्ड सीमा पर गिरफ्तार, पकड़े गए अपराधियों से लूट की रकम व गहने बरामद
बिहार के शेराबाटी गैंग के हैं सभी डकैत- अजय यादव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक्सिस बैंक मे साढ़े पांच करोड़ की डकैती मामले मे पुलिस ने चौबीस घंटे पहले चार आरोपियों को सरगुजा के झारखंड बार्डर से गिरफ्तार किया इनके पास से नोटो से भरे बैग के साथ साथ बैंक के गिरवी रखे गहने भी जब्त कर लिए गए। इस बड़ी वारदात में जिले की साइबर सेल की टीम की बड़ी भूमिका रही है।
कल सुबह नो से दस बजे के बीच सात हथियार बंद डकेत बैंक मैनेजर से मारपीट और सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर साढ़े पांच करोड़ रुपए की लूट कर फरार हो गए थे। लूटी गई रकम मे साढ़े चार करोड़ नगद शामिल हैं। बताया जाता है कि एक्सिस बैंक मे इस डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गया के शेरावाटी गैंग से संबंधित हैं। लूट की वारदात के बाद आरोपी ट्रक और कार के अलावा मोटर साइकिल से भाग रहे थे, सीसीटीवी कैमरे की जांच में इनकी सभी लोकेशन साझा करने के बाद नाकेबंदी की गई थी तब देर रात चार आरोपी बलरामपुर के पास झारखंड बार्डर से ट्रक और कार में सवार होकर भागते पकड़ मे आ गए। इनके पास से सात बैग भी मिले हैं जिसमे लूटी गई रकम और सोने के गहने हैं।
छत्तीसगढ़ की झारखण्ड सीमा पर देर रात पकड़े गए डकैतों के मामले में पुलिस पूछताछ लगातार जारी है। इस संबंध में बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव ने छत्तीसगढ़ संवाददाता को बताया कि कल सुबह एक्सिस बैंक में डकैती की घटना हुई थी जिसमें सात आरोपियों के द्वारा बैंक खुलते ही घुसकर वहां के कर्मचारियों को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था और वहां से 4 करोड़, 19 लाख 46 हजार से अधिक नगद रकम एवं लोन लेने के लिये बैंक में रखे गए 2917 ग्राम के गहने जिसका मूल्य 1 करोड़ 43 लाख रूपये है।
कुल 5 करोड़ 62 लाख की डकैती डालकर फरार हो गए थे। उसके बाद पुलिस की पूरी टीम आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई थी। झारखण्ड, बिहार और ओडिसा की पुलिस से संपर्क के दौरान कुछ क्लू पुलिस के हाथ लगे। साथ ही साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ सबूत सामने आये। इस बीच एक सस्पेक्टेड कार के बारे में पता चला और जब उसे ट्रैक किया गया तो कुछ लोगों के बारे में पता चला जो बिहार के रहने वाले थे। जिसके बाद बिहार के कुछ लोगों के पुलिस के साथ लगातार संपर्क में बने हुए थे और उनसे संबंध में जानकारी भी मंगाए इस बीच कुछ लोगों ने आरोपियों की पहचान भी जिसके बाद पुलिस इसी दिशा में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आसपास के सभी सरहदी जिलों में नाकेबंदी करके बाहर जाने से सभी रास्तों में खासकर करके अंबिकापुर डिवीजन के बलरामपुर जिला में पुलिस बल तैनात किया गया। इसी दौरान 24 घंटे के भीतर यहां से आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस अभी तक पांच आरोपियों के साथ डकैती की पूरी राशि बरामद कर ली है लेकिन इस घटना में पांच और आरोपियों की संलिप्ता होनें की आशंका है। कुछ आरोपी झारखण्ड और कुछ ओडिसा में छिपे होनें की आशंका जताई जा रही है इसलिये पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश के लिये झारखण्ड रवाना हो गई है। दो टीमें ओडिसा भेजा जा रहा है। आरोपियों ने शातिरआना अंदाज में चोरी की वाहनों से डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस देर शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना का खुलासा करेगी।