रायगढ़

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने में सुनील रामदास की रही अहम भूमिका
20-Sep-2023 7:40 PM
पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने में सुनील रामदास की रही अहम भूमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 सितम्बर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक और विशाल आमसभा कोड़ातराई में विगत 14 सितम्बर को आयोजित हुई। जनता की भारी संख्या में उपस्थिति इसकी सफलता का परिचायक है।

इस अति विशिष्ट सभा के बारे में जानकारी रायगढ़ अंचल के जन-जन तक पहुँचाने में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुनील रामदास का अतुलनीय योगदान रहा। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री का रायगढ़ आगमन सचमुच गौरवशाली अवसर था। भारी बरसात के बाद भी लोगों का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा था और भीगते हुए भी लोगों ने अपने प्रधानमंत्री का भाषण सुना। इस महति कार्य में भाजपा कार्यकर्ता सुनील रामदास ने अपने दायित्व को बहुत अच्छे ढंग से निभाया।

सघन जनसम्पर्क

नरेंद्र मोदी का रायगढ़ दौरा जैसे ही तय होने की जानकारी सुनील रामदास को मिली, उस समय से ही वे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार में जुट गए। इन कार्यों के अंजाम तक पहुँचाने के लिए सारंगढ़ से लेकर जशपुर तक उन्होंने अपने व्यापक नेटवर्क और जनसम्पर्क को माध्यम बनाया तथा व्यक्तिगत रूप से असंख्य फोन काल्स करके जनसभा में आने का न्यौता देते रहे।

प्रचार माध्यमों का सार्थक उपयोग

रायगढ़ से लेकर कोड़ातराई तक सघन आवाजाही वाले हर स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पोल पोस्टर आदि लगाए गए। उनके द्वारा रायगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र एवं शहर में एलईडी वैन घुमवाया गया, जिसके माध्यम से सभा में आने की अपील की गई।

20 हजार जनता को न्यौता

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 8 सितम्बर को सरिया में अनुज शर्मा नाइट्स का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में सुनील रामदास मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे।

वरिष्ठ नेताओं का नगर भ्रमण

जनसभा के एक दिन पहले भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं द्वारा रायगढ़ भ्रमण किया गया और तैयारियों तथा प्रचार कार्यों का जायजा लिया गया। जिले के प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितीन नबीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, महामंत्री ओपी चौधरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संगठन मंत्री पवन साय, कार्यक्रम के सहप्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी सहित अनेक नेताओं के साथ सुनील रामदास शामिल रहे। सभी नेताओं ने उनके प्रचार-प्रसार के प्रयासों की सराहना की।

बैठक करके आमंत्रण

सभी वर्गों जैसे - व्यापारी, खेल, सामाजिक, धार्मिक अनेकों समाजसेवी संस्थाओं तथा सभी समाज के प्रमुखों एवं सदस्यों को होटल अंस में दो दफे आमंत्रित करके बहुत ही अच्छी बैठक की गई एवं विस्तार से कार्यक्रम की रूप रखी गयी। इस बैठक में लोगों से सुझाव लिए गए और अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र बांट कर न्यौता दिया गया।

अटल चौक में स्वागत मंच

प्रधानमंत्री की सभा में जाने वाले लोगों के स्वागत के लिए सुनील रामदास द्वारा अटल चौक पर मंच बनाया गया था, जहाँ पर झंडा लहराकर आसपास के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वागत किया गया।

मीडिया में अपील

मीडिया के सभी स्वरूपों, जैसे - समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया, सोशल मीडिया आदि में सोशल पोस्ट, संदेश, अनेक तरह के समाचारों आदि के द्वारा लगातार वे अपील करते रहे व अपनी बात रखते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news