बस्तर

भाजपा ने हमेशा विकास में विश्वास रखा है-बाफना
21-Sep-2023 9:21 PM
भाजपा ने हमेशा विकास में विश्वास रखा है-बाफना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21 सितम्बर। विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत नेगानार, कामानार, मावलीपदर एवं चिंगपाल में क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सीता मायाराम नाग के प्रयास से जिला पंचायत विकास निधि के 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत लाखों रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना के हाथों विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।

2 परियोजनाओं का लोकार्पण व 2 का भूमिपूजन

ग्राम पंचायत नेगानार में शहीर वीर नायक मुन्दी कलार रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत राशि 02 लाख, ग्राम पंचायत कामानार में बाउण्ड्री वॉल निर्माण कार्य का लोकार्पण लागत राशि 10.90 लाख, ग्राम पंचायत मावलीपदर में सामाजिक-सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत राशि 02 लाख, ग्राम पंचायत चिंगपाल में बाजार शेड निर्माण का लोकार्पण लागत राशि 10.52 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को मिली।

इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणजनों ने पूरी गर्मजोशी से अपने परम्परागत तरीके से बाफना का स्वागत किया। मौके पर ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए बाफना ने भी उनके हर सुख-दु:ख में हमेशा की तरह खड़े रहने एवं हर समस्या के समाधान के लिए सतत् प्रत्यनशील रहने का आश्वासन दिया।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन के पश्चात् ग्राम पंचायत चिंगपाल में पूर्व विधायक बाफना ने ग्रामीणों की सभा को भी सम्बोधित किया और कहा कि, भाजपा ने हमेशा विकास में विश्वास रखा है। भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तरफ से बिना किसी भेदभाव के लगातार विकास के लिए राशि दी जा रही है ताकि, क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास करवाया जा सके।

 जिसकी वजह से जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है। और एक ओर दूसरी तरफ प्रदेश की कॉग्रेस सरकार है जिसने पिछले पांच वर्षों में न्याय और विकास का ढपोरशंख बजाकर लगातार जनता को ठगा है। अब जनता भी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के लिए विदाई की शहनाई बजाकर उन्हें इस विधानसभा चुनाव में विदा करने का मुड़ बना चुकी है। क्योंकि कॉग्रेस और उनके जनप्रतिनिधि सिर्फ बोल ही सकते है, कर कुछ नहीं सकते। यहीं वजह से है जनता का कॉग्रेस से भरोसा उठ चुका है। और इस बार जनता के आर्शीवाद से भाजपा प्रदेश में परचम लहराएगी।

जिला पंचायत सदस्य सीता मायाराम नाग, धरमुराम मंडावी, रैतु बघेल, चिंगपाल सरपंच ललिता कश्यप, संतोष बघेल, फूलसिंह सेठिया, गागरा राम नाग ने संबोधित किया और कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस वाले वापसी का सपना न देखें और स्वयं ही उन्हें अपने बोरिया-बिस्तर बांध कर रख लेने चाहिए। क्योंकि कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। ये सरकार युवाओं के सपने तोडऩे और किसान, गरीब, महिलाओं, कर्मचारियों से वादाखिलाफी करने वाली साबित हुई है।

कार्यक्रम के दौरान दरभा जनपद पंचायत अध्यक्ष ए. जानकी राव, शांति बघेल, हरिप्रसाद कश्यप, विष्णु प्रताप कश्यप, बुधराम कश्यप, दलपत राय, दुर्जन कश्यप, नानी राम कश्यप, जयपाल नाग, धर्मेंद्र ठाकुर, मिशल बघेल, चमरा सेठिया, सुरेश सिंह, लेखन यादव, लखमू राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news