रायगढ़

लगातार हो रही दुर्घटनाएं, स्थानीय नागरिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 सितम्बर। एडीबी प्रोजेक्ट के तहत धरमजयगढ़ से कापू तक बन रही मार्ग में लगभग 92 करोड़ की लागत जिसमें 35 किलोमीटर के कार्य होने हैं जो कार्य अवधि समाप्त होने के बाद भी आज तक पूर्ण नहीं हो सका है जिसमें लोगों का जीवन जीना मुहाल सा हो गया है।
ज्ञात हो लगभग तीन से चार वर्ष इस सडक़ निर्माण कार्य का ठेका एक नामी कंपनी को मिला था जिसके आज भी कई मुआवजा प्रकरण लंबित है, वहीं निर्माण कार्य की समय अवधि भी समाप्त हो चुकी है। मुख्य मार्ग के रहवासी क्षेत्र में लोगों का जीवन जीना दुर्बल हो गया है, आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटनाएं देखने सुनने को मिल रही है। सडक़ों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सडक़ इसका पता लगाना भी नामुमकिन सा हो गया है। स्थानीय नागरिकों का आक्रोश काफी बढ़ता दिखाई दे रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यदि जल्द से जल्द इन सडक़ों में गड्ढे को नहीं भरा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका संपूर्ण जवाब देही इस सडक़ निर्माता कंपनी उनके अधिकारी व एडीबी ग्रुप के सभी प्रशासनिक प्रशासकी और स्थानीय प्रशासन की होगी। संबंधित विभाग के इंजीनियर ने बताया कि जल्द ही इस गड्ढे को भरने का कार्य हमारे द्वारा किया जाएगा।