कोण्डागांव

सूने घर में चोरी, 24 घंटे के अंदर 2 आरोपी गिरफ्तार
23-Sep-2023 9:47 PM
सूने घर में चोरी, 24 घंटे के अंदर 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 सितंबर।
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ग्राम चिखलपुटी में हुए चोरी का खुलासा किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई सोने एवं चांदी के जेवरात एवं नगदी को बरामद किया गया।
 
पुलिस ने अनुसार प्रार्थिया उचिता ठाकुर निवासी चिखलपुटी के द्वारा  22 सितंबर  को थाना कोण्डागांव मे ंरिपोर्ट दर्ज कराई कि  21 सितंबर केा मैं अपने घर के पीछे का दरवाजा को अंदर से कुण्डी लगाकर सामने के दरवाजा में ताला लगाकर दोपहर करीब एक बजे पंचायत भवन चिखलपुटी में मिटिंग के लिए गई थी। 

दोपहर 2 बजे वापस आने पर घर के सामने का दरवाजा ताला खोलकर अंदर जाने पर घर के अंदर रखे आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था, पीछे तरफ के दरवाजा का सिटकिनी खुला था। आलमारी के अंदर रखे गुलाबी रंग के पर्स में रखे एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने का झुमका, चांदी का सिक्का 5 नग, चांदी का पायल 4 जोड़ी, चांदी का हाफ करधन एक नग, नगद रकम 30000/रुपये को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर थाना कोण्डागांव में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 454 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।


 
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने चोरी के मामले में पूर्व संदेही एवं आदतन चोर किशोर मण्डल और उसके साथी राहुल लहरे से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा योजना बनाकर करके प्रार्थिया के घर पर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं दोनों के कब्जे से चोरी हुए सोने एवं चोदी के जेवरात कुल मूल्य 160000/रूपये एवं नगदी रकम 25000/रूपये कुल जुमला रकम 185000/रुपये को बरामद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news