कोण्डागांव
कोंडागांव के मालाकोट और डोंगरीगुड़ा में बनेगा मिनी स्टेडियम, सीएम की घोषणा
24-Sep-2023 9:13 PM

लिंगई माता मंदिर सीढ़ी में शेड लगाया जाएगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कोंडागांव स्थित विकास नगर स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम तथा आमसभा में कोंडागांव जिले में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाएं की। उन्होंने इस दौरान लिंगई माता मंदिर सीढ़ी में शेड निर्माण, माकड़ी ब्लॉक के हायर सेकेण्डरी स्कूल क्षमतापुर में भवन की स्वीकृति, माकड़ी ब्लॉक के हायर सेकेण्डरी स्कूल लुभा में भवन की स्वीकृति, कोण्डागांव नगर पालिका क्षेत्र में सब्जी मंडी का निर्माण, कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मालाकोट और ग्राम पंचायत डोंगरीगुड़ा में मिनी स्टेडियम निर्माण, कोण्डागांव में देवांगन एवं सतनामी समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा की।